ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एशेज सीरीज (Ashes Series) के आगाज से पहले इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस बार वो स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ पूरी तरह से तैयार रहेंगे। हालांकि वॉर्नर ने ब्रॉड पर तंज कसते हुए कहा कि पहले उनका सेलेक्शन तो प्लेइंग इलेवन में होने दीजिए।
दरअसल पिछली बार जब ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड में एशेज सीरीज खेलने आई थी, तब स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को काफी ज्यादा परेशान किया था। स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेविड वॉर्नर को सात बार अपना शिकार बनाया था। उस सीरीज में वॉर्नर का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था और वो 9.5 की औसत से केवल 95 रन ही बना पाए थे।
उम्मीद है इस बार मैं ब्रॉड के खिलाफ पॉजिटिव तरीके से खेलुंगा - डेविड वॉर्नर
हालांकि इस बार वॉर्नर ने ब्रॉड के खिलाफ पूरी तैयारी की बात कही है। द एज से बातचीत में उन्होंने कहा, "सबसे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम में सेलेक्ट होना पड़ेगा। ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास कोई प्लान नहीं है। इसलिए अगर वो सेलेक्ट होते हैं तो फिर मैं उस हिसाब से एडजस्ट कर लूंगा। उम्मीद है इस बार मैं पॉजिटिव तरीके से खेलुंगा और रन बनाउंगा। मैं यहां पर एक ओपनिंग बैटर के तौर पर चुना गया हूं और उसी हिसाब से खेलना है।"
आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जून से एशेज सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जायेगा। वहीं आखिरी मुकाबला ओवल में 27 जुलाई से शुरू होगा। एशेज सीरीज में अभी तक दोनों टीमों के बीच जितने भी मुकाबले हुए हैं उनमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। फ़िलहाल एशेज की ट्रॉफी इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के पास है, जिन्होंने 2021-22 में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था।