3 बड़े खिलाड़ी जो IPL ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड, PSL में मिली जगह

Neeraj
BBL - Sydney Thunder v Melbourne Renegades - Source: Getty
BBL - Sydney Thunder v Melbourne Renegades - Source: Getty

3 unsold big players of IPL who were sold in PSL: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन के लिए प्लेयर्स ड्राफ्ट सोमवार को कराया गया। इस ड्राफ्ट में लीग की सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ी खरीदे। इससे पहले पिछले साल दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी हुई थी। IPL का हिस्सा बनना हर खिलाड़ी का सपना होता है, लेकिन बहुत बड़ा रोस्टर होने के बावजूद बहुत सारे खिलाड़ियों को नीलामी में मायूस होना पड़ता है। हालांकि, यह खिलाड़ी दुनिया की अलग-अलग टी-20 लीग में खेलकर इस मायूसी को दूर करने की कोशिश करते हैं। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं उन तीन खिलाड़ियों पर जिन्हें IPL की नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन वह PSL में खरीदे गए हैं।

#3 मैथ्यू शॉर्ट

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को पंजाब किंग्स की तरफ से IPL में खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह प्रभावित नहीं कर पाए थे। इसके बाद इस सीजन की नीलामी में किसी भी टीम ने शॉर्ट को अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब PSL में उन्हें खेलने का मौका मिल चुका है। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने शॉर्ट को प्लैटिनम कैटेगरी में अपने साथ जोड़ा है।

#2 केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन का भी IPL करियर काफी अच्छा रहा है। उन्होंने बल्लेबाज और कप्तान दोनों के रूप में इस लीग में काफी सफलता हासिल की है। हालांकि, विलियमसन को टी-20 क्रिकेट के लिए वर्तमान समय में आदर्श बल्लेबाज नहीं माना जाता है और संभवतः इसी वजह से इस सीजन उन्हें IPL की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। PSL की नीलामी में भी प्लैटिनम कैटेगरी में जब उनका नाम आया तो उन्हें किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा। हालांकि, सप्लीमेंट्री राउंड में उन्हें कराची किंग्स ने खरीदा है।

#1 डेविड वॉर्नर

लंबे समय तक IPL का हिस्सा रहे डेविड वॉर्नर इस लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं। वार्नर अपनी कप्तानी में IPL का खिताब भी जीत चुके हैं। वॉर्नर ने ही इस लीग में सबसे अधिक 61 अर्धशतक भी लगाए हैं। इन सबके बावजूद वॉर्नर को IPL की नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा जहां उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपए की थी।

हालांकि, PSL की नीलामी में वॉर्नर को कराची किंग्स ने प्लैटिनम कैटेगरी में अपने साथ जोड़ा है। PSL की सबसे अच्छी सैलरी वाली इस कैटेगरी में वॉर्नर को लगभग 1.4 रुपए करोड़ रुपये मिलेंगे।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications