डेविड वॉर्नर हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवर सीरीज का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले मैच में डेविड वॉर्नर शायद ही उपलब्ध हों। डेविड वॉर्नर को बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक क्वारंटीन में समय तो बिताना ही होगा। ऐसी परिस्थिति में शुरुआती कुछ समय डेविड वॉर्नर की जगह केन विलियमसन को कप्तान बनाया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के जो खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं, उन्हें प्राइवेट विमान से यूएई आना है लेकिन वहां आने के बाद क्वारंटीन के नियम भी होंगे। छह दिन के लिए खिलाड़ियों को अलग रहना होगा। डेविड वॉर्नर भी उनमें शामिल हैं। अलग रहने के नियम के चलते डेविड वॉर्नर टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
यह भी पढ़ें:5 बल्लेबाज जो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए
डेविड वॉर्नर की जगह विलियमसन विकल्प
डेविड वॉर्नर अगर टीम में शामिल नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह टीम की कमान केन विलियमसन को ही मिलेगी। केन विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद की टीम आईपीएल के फाइनल में भी पहुँच चुकी है। उन्नीस सितम्बर को सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच है। इस स्थिति में डेविड वॉर्नर अगर छह दिन के लिए पृथकवास में जाते हैं तो वह नहीं खेल पाएंगे।
वॉर्नर के साथ अगर ऐसा होता है तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ को भी शुरुआती मैच से बाहर रहना होगा। स्टीम स्मिथ भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में थे। राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर भी इस नियम की जद में आएँगे। ऐसी स्थिति में उस टीम के पास कप्तानी के लिए रॉबिन उथप्पा एक ऑप्शन बचते हैं। देखना होगा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम बिना स्मिथ और बटलर के कैसे खेल पाती है। हालांकि बाकी चीजें उनके आने पर ही साफ़ हो पाएगी।
कोरोना वायरस के कारण बीसीसीआई ने पहले ही नियम कड़े किये हुए हैं। खिलाड़ियों के बायो सिक्योर्ड बबल में घुसने के लिए पृथकवास तो जरूरी नियम है।