David Warner on being blocked from SRH : सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने हैदराबाद टीम से सोशल मीडिया पर ब्लॉक किए जाने को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि क्यों उन्हें ब्लॉक कर दिया गया था लेकिन फैंस उनके साथ थे और इसी वजह से वो सनराइजर्स हैदराबाद फैंस के साथ लगातार जुड़े रहे।
डेविड वॉर्नर को किया गया था ब्लॉक
दरअसल आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान ये खबर आई थी कि सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक कर दिया है। जब ट्रैविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑक्शन के दौरान खरीदा था तो हेड ने उसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था। वहीं जब डेविड वॉर्नर ने उनकी स्टोरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रिपोस्ट करने की कोशिश की, तो वो नहीं कर पाए क्योंकि हैदराबाद ने उन्हें सभी सोशल मीडिया हैंडल्स से ब्लॉक कर दिया था। वॉर्नर ने इस वाकये के स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया था।
ब्लॉक किए जाने से मुझे काफी बुरा लगा था - डेविड वॉर्नर
वहीं रविचंद्रन अश्विन के साथ हालिया इंटरव्यू में रविचंद्रन अश्विन ने सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा खुद को ब्लॉक किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
मुझे इससे काफी बुरा लगा, क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा था कि जैसे फैंस को भी इस बात से चोट पहुंची है। फैंस के साथ आपका रिश्ता सबसे अहम होता है। फैंस के साथ मेरा जो जुड़ाव था, वो काफी अहम था। मुझे नहीं पता कि क्यों ब्लॉक किया गया लेकिन मैंने सोशल मीडिया पर कुछ फैंस के साथ बातचीत की और मुझे लगा कि ये मेरा कर्तव्य है कि मैं फैंस से बात करता रहूं, ताकि वो वापस आते रहें। इसका काफी महत्व होता है। जहां तक ब्लॉक करने का सवाल है, मुझे नहीं पता कि ये क्यों हुआ। मैं 5 साल तक टीम के साथ था लेकिन ये काफी अजीब था। हालांकि मेरे फैंस जरुर मेरे पेज पर आते हैं।
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में ही आईपीएल का टाइटल जीता था लेकिन कुछ साल बाद उन्हें ना केवल कप्तानी से हटाया गया, बल्कि टीम से भी बाहर कर दिया गया।