राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर का बयान आया है। डेविड वॉर्नर ने कहा कि यह एक कम्प्लीट मैच था और अच्छा रहा। डेविड वॉर्नर ने मनीष पांडे की तारीफ की और कहा कि यह अच्छा हुआ कि हम पावरप्ले के बाद मैच को अपने पक्ष में लाने में सफल रहे।
डेविड वॉर्नर ने यह भी कहा कि यह देखकर अच्छा लग रहा है कि खिलाड़ियों की मेहनत का फल मिला है। मैं फ्रस्ट्रेड हो गया था। आप पहले ओवर से ही प्रयास करते हैं लेकिन कोई 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है, तो आप ज्यादा कुछ नहीं कर पाते। पिछली रात अभ्यास के दौरान हमने ओस देखी और आज यह फिर आई। जेसन के आने से टीम मजबूत हुई है और वह एक कम्प्लीट ऑल राउंड पैकेज है।
मध्यक्रम को लेकर डेविड वॉर्नर का बयान
डेविड वॉर्नर ने कहा कि हमारे पास मध्यक्रम में बल्लेबाज हैं जो अच्छी बात है। हमने शुरुआती विकेट नहीं गंवाए जिससे उन्हें कोई मौका नहीं मिला। मैंने पहले भी कहा है कि हम डिफेंडिंग टीम के रूप में बेहतर हैं। मौसम कैसा भी हो उससे फर्क नहीं पड़ता। हम टूर्नामेंट में आगे के मैचों में ऊपर जाने का प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाए थे। जवाब में खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआत में दो विकेट गंवाए थे लेकिन बाद में सब मैनेज हो गया। मनीष पांडे और विजय शंकर ने कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को मैच में जीत दिलाने के बाद ही लौटे। पांडे ने नाबाद 83 और विजय शंकर ने नाबाद 52 रन की पारी खेली। पांडे आक्रामक भूमिका में थे और विजय शंकर उनका साथ देते हुए क्रीज पर टिककर खड़े रहे। राजस्थान रॉयल्स को दोनों ने कोई मौका नहीं दिया।