दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का मौजूदा आईपीएल में बुरा दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स को शनिवार को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के हाथों 23 रन की शिकस्त सहनी पड़ी। यह आईपीएल 2023 में दिल्ली की लगातार पांचवीं हार रही।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 174/6 का स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली की टीम 151/9 का स्कोर बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस हार के लिए अपने बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है।
डेविड वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, 'मैंने टॉस के समय ही कहा था कि हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में दमदार प्रदर्शन करना होगा, लेकिन दुर्भाग्यवश हमने कई जल्दी विकेट गंवाए। हमने लक्ष्य का पीछा करते समय साझेदारी पर ध्यान नहीं दिया। लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं था, लेकिन दुर्भाग्यवश विकेट गंवाना महंगा पड़ा।'
वॉर्नर ने कहा, 'हमने पावरप्ले में तीन विकेट गंवाए और इस प्रारूप में रन आउट तो सहनीय नहीं है। कभी आपको इसके कारण मैच गंवाना पड़ जाता है।' डेविड वॉर्नर ने आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। आप उनसे श्रेय नहीं छीन सकते हैं। आरसीबी ने गेंदबाजी में शानदार शुरुआत की।'
डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कहा, 'इस मैच से काफी सकारात्मक चीजें सीखने को मिली। हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छी थी। हमारा बर्ताव और ऊर्जा शानदार थी। मगर एक बार फिर हमें बल्लेबाजों ने निराश किया। हमें ध्यान देना होगा कि पावरप्ले में किस तरह खेलना है और जल्दी विकेट नहीं गंवाए, विशेषकर पहले दो या तीन ओवर में। इससे आपको कई मैचों में नुकसान हुआ।'
दिल्ली कैपिटल्स को अब लंबे ब्रेक के बाद अपना अगला मुकाबला खेलना है। कप्तान वॉर्नर ने कहा, 'हमें अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा और पांच दिन के ब्रेक के बाद दमदार वापसी करनी होगी। इस समय चीजें भले ही काम नहीं कर रही हों, लेकिन पहले भी टीमें लगातार पांच मैच हारने के बाद दमदार वापसी कर चुकी हैं। उम्मीद है कि हम ऐसी दूसरी टीम बनें और शानदार वापसी करें।'