क्रिकेट न्यूज: बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सिलहट सिक्सर्स के लिए खेलेंगे डेविड वॉर्नर

Enter caption

एक साल का प्रतिबंध झेल रहे ऑस्ट्रिलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर बांग्लादेश प्रीमियर लीग में सिलहट सिक्सर्स के लिए खेलेंगे। वॉर्नर ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिए इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने सिलहट सिक्सर्स के साथ करार किया है। बांग्लादेश प्रीमियर लीग का अगला संस्करण अगले साल 5 जनवरी से 8 फरवरी तक खेला जाएगा।

सिलहट सिक्सर्स के साथ करार करने के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं और सबको यह बताना चाहता हूं कि मैंने सिलहट सिक्सर्स के साथ करार कर लिया है। मैं सिलहट सिक्सर्स परिवार का हिस्सा बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"

इसके अलावा सिलहट सिक्सर्स ने अपनी टीम में नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिचाने को भी अपनी टीम में शामिल किया है।

डेवि़ड वॉर्नर को टीम में शामिल करने के बाद सिलहट सिक्सर्स के सीईओ यासिर ओबेड ने क्रिकबज से कहा, "डेविड वॉर्नर टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके पास काफी अनुभव है और हम काफी उत्साहित हैं कि अब हमारे ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनने वाले हैं।"

केप टाउन बॉल टेंपरिंग स्कैंडल में शामिल होने के बाद बैन झेल रहे वॉर्नर ने इस साल तीसरी टी20 टीम के साथ करार किया है। इससे पहले जून-जुलाई में वो कनाडा में हुई ग्लोबल टी20 टूर्नामेंट और वेस्टइंडीज में हुई कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आए थे।.

वॉर्नर और उनके साथ प्रतिबंध झेल रहे स्टीव स्मिथ अभी भी क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं और न्यू साउथ वेल्स ब्लूज के साथ मूरे पार्क में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

सिक्सर्स ने नासिर होसैन और सब्बीर के साथ सोहैल तनवाीर को भी रिटेन किया था। इसके साथ ही उन्होंने कोमिला विक्टोरियंस द्वारा रिलीज किए गए लिटन दास को भी अपनी टीम में जोड़ा, जिनसे उनकी टीम को काफी मजबूती मिलेगी। खिलाड़ियों का ड्रॉफ्ट 28 अक्टूबर को होने वाला है।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links