बॉल टैंपरिंग के कारण 1 साल का बैन झेल रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर के ऊपर से बैन खत्म करने की मांग की गई है। उनके अलावा कैमरन बैनक्रोफ्ट को भी खेलने की इजाजत देने की मांग की गई है। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ग्रेग डायर ने कहा है कि तीनों खिलाड़ियों के ऊपर से अब बैन हटा लिया जाना चाहिए।
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा जारी अधिकारिक बयान में उन्होंने कहा कि एसीए के एग्जीक्यूटिव्स ने इस बात पर सहमति जताई है कि स्मिथ, वॉर्नर और बैनक्रोफ्ट के ऊपर से बैन हटा लिया जाना चाहिए। इन सबको अब तक काफी सजा मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मेरा साफ कहना है कि इन खिलाड़ियों को पर्याप्त सजा मिल चुकी है। अब इनको खेलने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को पहले से ही काफी आर्थिक नुकसान हो चुका है और लोगों की नजरों में उनकी इज्जत कम हो गई है। मेरे हिसाब से इतनी सजा काफी है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अब इस मांग पर एक मीटिंग करेगा और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। पहले ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन बैन खत्म करने को लेकर एक अधिकारिक पत्र सीए को सौंपेगा। उसके बाद सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा।
गौरतलब है इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी कैमरन बैनक्रोफ्ट गेंद से छेड़छाड़ करते हुए पाए गए थे। किसी पीली चीज से वो गेंद को रगड़ रहे थे, उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई थी। दिन का खेल खत्म होने के बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और बैनक्रोफ्ट ने स्वीकार किया कि उन्होंने बॉल टेंपरिंग की है और स्टीव स्मिथ को भी इस बारे में पता था। इसके बाद वॉर्नर और स्मिथ पर 1-1 साल का और बैनक्रोफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया था।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें