ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। वॉर्नर ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक बार क्रीज पर टिकने के बाद लंबी पारियां खेलते हैं और उन्हें आउट करना काफी मुश्किल हो जाता है। उन्होंने अपनी टीम के लिए कई जबरदस्त पारियां अभी तक खेली हैं।
इसके अलावा वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भी हैं। उनकी कप्तानी में सनराइजर्स ने 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था। सनराइजर्स की टीम का कप्तान होने के नाते वॉर्नर को भारत और खासकर दक्षिण भारत से काफी लगाव है। यही वजह है कि ऐसे समय में जब कोरोना वायरस के कारण सभी तरह की क्रिकेट बंद है और लॉकडाउन की वजह से खिलाड़ी अपने घरों में ही मौजूद हैं तो वॉर्नर एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के 3 खिलाड़ी जो भारतीय टीम के लिए एक शानदार ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं
दरअसल डेविड वॉर्नर इन दिनों टिकटॉक पर काफी ज्यादा सक्रिय हैं। रोज उनका कोई ना कोई वीडियो सामने आता रहता है। इसमें उनकी पूरी फैमिली शामिल रहती है। इन टिकटॉक वीडियोज की खास बात ये है कि ये भारतीय गानों पर अधिकतर होते हैं, जिसमें बॉलीवुड सॉन्ग से लेकर तेलुगु गाने के ऊपर भी काफी वीडियो बनाए गए हैं। तो आज हम आपको उन वीडियो के बारे में बताएंगे जिसमें वॉर्नर ने भारतीय गानों पर डांस करके टिकटॉक वीडियो बनाया है।
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की मूवी के गाने पर डांस
इस वीडियो में डेविड वॉर्नर अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की मूवी 'तीस मार खान' के बेहद लोकप्रिय गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो में उनकी बेटी भी मौजूद है। दोनों इस वीडियो में काफी शानदार तरीके से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसका दो वीडियो बनाया है।