David Warner International Comeback : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है लेकिन कुछ दिनों पहले उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का हिंट दिया था। फैंस के मन में तबसे यही सवाल है कि क्या डेविड वॉर्नर रिटायरमेंट से वापसी करते हुए दोबारा खेलेंगे। अब इसको लेकर बड़ा अपडेट आया है।
डेविड वॉर्नर के इंटरनेशनल करियर का अंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हो गया। इस साल की शुरुआत में उन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही उनके टी20 करियर का भी समापन हो गया। हालांकि संन्यास के बाद डेविड वॉर्नर ने यह जरुर कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो फिर वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेल सकते हैं। वॉर्नर ने कहा था,
मैं कुछ समय तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा और अगर चयन हुआ तो मैं चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के लिए भी तैयार हूं। खिलाड़ियों और स्टाफ को मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद। इस टीम को पिछले कुछ वर्षों में अविश्वसनीय सफलता मिली है और यह लंबे समय तक जारी रहेगी।
डेविड वॉर्नर को लेकर सेलेक्टर्स ने लिया बड़ा फैसला
वहीं अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। ऑस्ट्रेलिया के नेशनल सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने यह कंफर्म कर दिया है कि डेविड वॉर्नर चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि वॉर्नर की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं होगी और ना ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया की टीम में चुना जाएगा।
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट में खेला और काफी सफलता भी हासिल की। ओपन करते हुए उन्होंने कई मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी। दक्षिण अफ्रीका में बॉल टैंपरिंग में नाम सामने आने के बाद उनके ऊपर बैन भी लगा था और उन्हें आजीवन कप्तानी से भी बैन कर दिया गया था। हालांकि इन सब परिस्थितियों से निकलकर डेविड वॉर्नर ने मजबूत तरीके से वापसी की थी। ऑस्ट्रेलिया को 2023 का वर्ल्ड कप जिताने में उनका भी अहम योगदान रहा था।