करुण नायर को ड्रॉप करने की पूर्व क्रिकेटर ने की मांग, अंतिम दो टेस्ट में साई सुदर्शन को मौका देने की कही बात

Neeraj
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

Sai Sudharsan in place of Karun Nair: लंबे वक्त के बाद इंडियन टेस्ट साइड में लौटे करुण नायर का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। इंग्लैंड के साथ चल रही टेस्ट सीरीज में तीन टेस्ट हो चुके हैं। इनकी छह पारियों में करुण मात्र 131 रन बना पाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 40 रन है। इस प्रदर्शन को देखते हुए फैंस लगातार उन्हें बाहर करने की मांग कर रहे हैं और अब कुछ ऐसी ही मांग इंडियन टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने कर दी है।

Ad

जियो हॉटस्टार एक्सपर्ट दीप दासगुप्ता को लगता है कि भारत को अब करुण से आगे देखना चाहिए। युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को बचे हुए दोनों टेस्ट में उतारने की जरूरत है। दासगुप्ता ने कहा,

"प्लेइंग XI में आप एक से ज्यादा बदलाव नहीं चाहेंगे। और अगर ऐसा ही करना है तो मैं करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को लाना चाहूंगा। करुण नायर ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं। उन्हें शुरुआत कई बार मिली लेकिन वो इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। मेरा ये भी मानना है कि वह क्रीज पर बहुत सहज नहीं दिखे हैं। साथ ही साई सुदर्शन एक युवा प्लेयर हैं।"
"अगर आप इस सीरीज में किसी प्लेयर पर इंवेस्ट करना चाहते हैं, तो एक युवा प्लेयर में करिए। करुण नायर को दोनों टेस्ट में अच्छी स्टार्ट मिली लेकिन वो बहुत आश्वस्त नहीं लगे। इसलिए, अगर आप आगे के लिये तैयारी करना चाहते हैं, तो शायद आपको साई सुदर्शन जैसे किसी में इंवेस्ट करना चाहिए। क्योंकि इसके बाद, मुझे नहीं पता कि आप इंग्लैंड में सीरीज खेलने कब आएंगे। इसलिए, आपके पास बचे हुए जो दो टेस्ट मैच हैं, साई सुदर्शन को मौका दीजिए।"
Ad

पहले टेस्ट में नायर और सुर्दशन टीम का हिस्सा थे

बता दें कि पहले टेस्ट में साई सुदर्शन और करुण नायर दोनों खेले थे। साई ने नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए 30 रन का योगदान दिया था। अपनी पहली टेस्ट पारी में वह बिना खाता खोले आउट हुए थे। इस टेस्ट में करुण नायर ने नंबर छह पर बैटिंग की थी। यहां उनका प्रदर्शन भी बेहद साधारण रहा था। हालांकि अगले दो टेस्ट में साई को ड्रॉप कर नायर को नंबर तीन खिलाया गया। लेकिन इस पोजिशन पर भी वह चार पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications