दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की क्रिप्टिक स्टोरी, स्वार्थ और अपनेपन का जिक्र कर कही बड़ी बात

मालती चाहर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की क्रिप्टिक स्टोरी (photo credit: instagram/maltichahar)
मालती चाहर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की क्रिप्टिक स्टोरी (photo credit: instagram/maltichahar)

Malti Chahar cryptic story on Instagram: मालती चाहर का फिल्मी दुनिया के साथ-साथ क्रिकेट से भी खास नाता है। मालती आईपीएल की मिस्ट्री गर्ल रह चुकी हैं। आज भी फैंस उन्हें आईपीएल की मिस्ट्री गर्ल कहकर ही बुलाते हैं। वहीं मालती सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस भी उनकी हर पोस्ट पर खूब लाइक करते हैं।

Ad

मालती चाहर के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर करीब एक मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसी बीच मालती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह फैंस के बीच स्वार्थ और अपनेपन के बारे में बात करती हुई नजर आ रही हैं। आपको दिखाते हैं दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की इंस्टाग्राम स्टोरी।

मालती चाहर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की क्रिप्टिक स्टोरी

रविवार शाम मालती चाहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिस पर अंग्रेजी में लिखा है कि Stop investing your energy in people who bring nothing meaningful to the table. Reciprocity isn't selfish-it's a sign of self-respect। जिसका हिंदी में आशय है कि अपनी ऊर्जा ऐसे लोगों पर खर्च करना बंद करें जो आपके लिए कुछ भी सार्थक नहीं लाते। पारस्परिकता स्वार्थी नहीं है-यह आत्म-सम्मान का संकेत है।

मालती चाहर ने शेयर की क्रिप्टिक इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/Malati Chaahar)
मालती चाहर ने शेयर की क्रिप्टिक इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/Malati Chaahar)

मिस्ट्री गर्ल के नाम से आईपीएल में फेमस हुई थीं मालती चाहर

मालती चाहर को आईपीएल के मैदान पर अक्सर देखा जा रहा है। मालती चाहर आईपीएल की मिस्ट्री गर्ल भी रह चुकी हैं। पिछले कुछ सालों से मालती चाहर चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करती आई हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में वह मुबंई इंडियंस को सपोर्ट कर रही हैं। दरअसल आईपीएल 2025 की नीलामी में आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई ने दीपक चाहर को अपनी टीम में शामिल कर लिया था। जिसके चलते हर साल चेन्नई को सपोर्ट करने वाली मालती अब मुंबई की टीम का समर्थन कर रही हैं।

दीपक चाहर ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए अपना पहला मैच पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ही खेला था। अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलने के कारण मालती ने मजाकिया अंदाज में कटप्पा का मीम शेयर करते हुए अपने भाई को गद्दार करार दिया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications