इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) चार बार चैंपियन बनी है। खिताब के लिहाज से चेन्नई लीग इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम है। टीम की इस सफलता में सुरेश रैना (Suresh Raina) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जो अब भी चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। इस बीच मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना ट्रॉफियों से सजे हुए चेन्नई के दफ्तर में नजर आए।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रैना अपनी पुरानी टीम के ऑफिस में नजर आ रहे हैं और टीम के अधिकारियों साथ मिल रहे हैं। इसके अलावा रैना चेन्नई के अपने पुराने साथी दीपक चाहर के साथ भी बैठे हुए दिख रहे हैं।
बता दें दीपक लम्बे समय के बाद भारतीय टीम में वापस लौटे हैं। उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए वनडे सीरीज की टीम में चुना गया है। वह लम्बे समय से चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर थे। इसके अलावा वह आईपीएल 2022 में एक मैच भी नहीं खेल सके थे।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 25 सेकेंड की वीडियो में अपने कैप्शन में लिखा, 'डॉक्टर आईपीएल स्पेशल चेक इन'।
दरअसल, हाल ही में रैना को वेल्स इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड एडवांस्ड स्टडीज ने डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया है और इसके बाद ही वह चेन्नई के दफ्तर में पहुंचे हैं।
आपको बता दें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन पर रैना को किसी भी टीम में नहीं खरीदा था। उन्होंने अपना बेस प्राइस दो करोड़ तय किया हुआ था, जिसमें वह अनसोल्ड रहे थे। इसके बाद रैना पिछले सीजन में कॉमेंट्री करते हुए नजर आए थे। वह आईपीएल में आखिरी बार 2021 में खेलते हुए नजर आए थे। उस सीजन में चेन्नई ने उन्हें 12 मैचों में मौका दिया, जिसमें उन्होंने सिर्फ 160 रन बनाए थे।