Fan Compared Malti Chahar to Samantha Prabhu: भारतीय क्रिकेटर और मुंबई इंडियंस खिलाड़ी दीपक चाहर की बहन मालती चाहर अपनी खूबसूरती और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। मालती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह पेशे से मॉडल हैं जिसके चलते उनकी स्टाइलिश तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं। मालती कभी साड़ी में तो कभी बिकिनी में अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना देती हैं। मालती अपने ग्लैमरस अंदाज से बॉलीवुड अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती है। मालती चाहर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी तमाम तस्वीरें मौजूद हैं।
इसी कड़ी में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह जिम लुक में भी कहर ढाती हुई नजर आ रही हैं। मालती चाहर की इन तस्वीरों को देख एक फैन ने उनकी तुलना पुष्पा फिल्म से फेम पाने वाली अभिनेत्री से कर दी है।
फैन ने सामंथा प्रभु से की मालती चाहर की तुलना
गुरुवार शाम मालती चाहर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने नो मेकअप लुक में तस्वीरें शेयर की हैं। मालती की ये तस्वीरें जिम के दौरान की हैं, जिसमें वह सिंपल अंदाज में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में मालती चाहर की फिजिक बेहद कमाल की लग रही हैं। उनकी इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
इसी कड़ी में एक फैन ने मालती चाहर की तारीफ करते हुए उनकी तुलना अभिनेत्री से की, फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि दूसरी तस्वीर में बिल्कुल सामंथा की तरह लग रही हो।

आपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री और मॉडल सामंथा प्रभु मुख्य रूप से तेलुगू और तमिल फिल्में करती हैं। हालांकि वह हिंदी सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने पुष्पा: द् राइज फिल्म में अपने आइटम नंबर से खूब लोकप्रियता हासिल की थी। सामंथा तमिल की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं।
वहीं मालती की बात करें तो मालती चाहर न केवल एक खूबसूरत महिला हैं, बल्कि वह एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री भी हैं। उन्होंने कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है। वहीं उनकी एक्टिवटी से साफ जाहिर है कि मालती भविष्य में और भी कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं।