Fan Complain Malti Chahar Katappa Instagaram Story: भारतीय क्रिकेटर और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी दीपक चाहर की बहन मालती चाहर सोशल मीडिया की चर्चित हस्तियों में से एक हैं। मालती की खूबसूरत तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। मालती सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करें, दीपक चाहर का जिक्र जरुर होता है। हालांकि दीपक चाहर खुद भी आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं।
इसी बीच उनकी बहन मालती चाहर ने सोशल मीडिया पर अपना बोल्ड अवतार दिखाया है। उनकी नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही हैं। फैंस उनके इस तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं मालती चाहर की इस पोस्ट पर एक फैन ने दीपक चाहर का जिक्र करते हुए खास चीज पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
मालती चाहर से फैन ने की शिकायत
दरअसल, मालती चाहर ने हाल ही में रेड कलर की हॉट ड्रेस में फोटोशूट कराया है और इसकी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट की हैं। शेयर की गई तस्वीरों में मालती काफी किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं। आज सुबह भी उन्होंने इस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, मालती की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
वहीं मालती चाहर की इस पोस्ट पर एक खास कमेंट देखने को मिला। एक फैन ने उनकी पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि सुनो बहन जी दीपक को चेन्नई सुपर किंग्स टीम बजट की प्रॉब्लम की वजह से नहीं ले पाया, लेकिन आपसे ऐसी पोस्ट की उम्मीद नहीं थी।

दरअसल मुंबई इंडियंस और सीएसके के मुकाबले के बाद मालती चाहर ने दीपक चाहर को बाहुबली का कटप्पा बताया था, जो कि एक गद्दार होता है। बता दें कि पिछले कई सालों से दीपक चाहर सीएसके के लिए खेल रहे थे और इस आईपीएल वह मुंबई इंडियंस की तरफ से सीएसके खिलाफ खेलते नजर आए, जिसके चलते मालती ने फनी मीम शेयर किया था। फैन उसी के बारे में बात कर रहा है।