IPL 2025 में CSK का हिस्सा बना रहना चाहते थे दीपक चाहर, MS Dhoni से जुड़ी खास वजह का किया जिक्र

IPL 2023: Qualifier 1 - Gujarat Titans v Chennai Super Kings - Source: Getty
IPL 2023: Qualifier 1 - Gujarat Titans v Chennai Super Kings - Source: Getty

Deepak Chahar Statement on MS Dhoni: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी नई फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने। इसमें दाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर का नाम भी शामिल है। चाहर पिछले सात सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे थे, लेकिन अब उनका फ्रेंचाइजी के साथ नाता टूट गया है। चाहर आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। मुंबई ने चाहर को 9.25 करोड़ में खरीदकर अपने स्क्वाड में शामिल किया।

हालांकि, चाहर IPL 2025 में भी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनना चाहते थे। उन्होंने इसके पीछे की मुख्य वजह एमएस धोनी को बताया। चाहर ने कहा कि धोनी भाई ने हमेशा से ही मेरा सपोर्ट किया है। इसी के साथ वह फ्रेंचाइजी के प्रयासों से खुश भी हैं कि सीएसके ने मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए पूरा जोर लगाया।

IPL 2025 में CSK का हिस्सा बनना चाहते थे दीपक चाहर

स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान चाहर ने कहा, 'माही भाई ने शुरू से ही मेरा साथ दिया है, इसलिए मैं सीएसके में जाना चाहता था। लेकिन नीलामी के दूसरे दिन मेरा नाम आया, इसलिए मुझे लगा कि मेरे लिए सीएसके में वापस जाना मुश्किल होगा। उनके पर्स में कम पैसे थे, लेकिन फिर भी 13 करोड़ रुपये के पर्स के बावजूद उन्होंने 9 करोड़ रुपये तक बोली लगाई।'

चाहर ने माना कि अगर उनका नाम ऑक्शन में पहले दिन आता तो वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बन सकते थे। लेकिन जब दूसरे दिन मेरा नाम आया, तो मुझे पता था कि ये मुश्किल होगा और मैंने इसके लिए अपने मन को तैयार कर लिया था।

गौरतलब हो कि दीपक चाहर पिछले कुछ समय से अलग-अलग चोटों से परेशान रहे हैं, जिसका असर उनके क्रिकेट करियर पर भी पड़ा है। वर्तमान में वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद मुंबई इंडियंस ने उनके ऊपर दांव लगाया।

चाहर अब आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे अनुभवी तेज गेंदबाजों के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालते हुए नजर आएंगे। चाहर ने आईपीएल में 81 मैचों में 79 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें दो बार वह 4 विकेट हॉल लेने में सफल हुए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications