दीपक चाहर ने अनोखे अंदाज में किया पत्नी जया को बर्थडे विश, सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया प्यार

deepak
दीपक चाहर और उनकी पत्नी की तस्वीर (photo credit: instagram/deepak_chahar9)

Deepak Chahar Wishes His Wife: भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। दीपक चाहर ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। बेटे की लगन देखकर उनके पिता लोकेंद्र सिंह चाहर खुद चाहते थे कि वह क्रिकेटर बने। बता दें कि दीपक के पिता ने ही कोच बनकर उन्हें गेंदबाजी सिखाई थी। दीपक को साल 2012 में आईपीएल में खेलने का मौका मिला, उन्हें राजस्थान रॉयल्स की तरफ से टीम में शामिल किया गया। दीपक 2011 से 2015 तक राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे। मौजूदा समय में वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। चाहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने इस बार अपनी पत्नी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।

दीपक चाहर ने पत्नी के साथ शेयर की तस्वीर

आज का दिन दीपक चाहर के लिए काफी स्पेशल है क्योंकि उनकी पत्नी जया भारद्वाज का जन्मदिन है। इस खास मौके पर दीपक ने अपनी और जया की शानदार तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, आज इस लड़की का बर्थडे है, सब जल्दी से विश कर दो। दीपक और जया दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। फैंस उनकी इन तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। अब तक इस पोस्ट पर करीब 60 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।

इंस्पायरिंग वूमेन लीडर 2023 अवॉर्ड से सम्मानित की जा चुकी हैं जया

आपको बता दें कि दीपक चाहर और जया भारद्वाज साल 2022 में एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में जुड़े थे। शादी से पहले जया दिल्ली में एक कॉर्पोरेट फर्म में जॉब करती थीं। अब वह ट्रेड फैंटेसी गेम की फाउंडर और सीईओ हैं। उन्होंने अपने खुद के बिजनेस में काफी महारत हासिल कर ली है। साल 2023 में उन्हें इंस्पायरिंग वूमेन लीडर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। जया के भाई सिद्धार्थ भारद्वाज भी टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं। वह ‘बिग बॉस-5’ के साथ ही ‘स्‍प्‍ल‍िट्सविला -2’ में भी नजर आ चुके हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now