WPL 2025 Dream11 Tips: WPL 2025 की शुरुआत 14 फरवरी से हुई और आज चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ वडोदरा में होगा। पहले मैच में गत विजेता आरसीबी ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करके गुजरात जायंट्स को हराया था, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी।
गुजरात जायंट्स के 201/5 के विशाल स्कोर के सामने आरसीबी ने ऋचा घोष (27 गेंद 64*) की धुआंधार पारी की बदौलत 19वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली थी, वहीं मुंबई इंडियंस के 164 के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने आठ विकेट खोकर मैच की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की थी। इस मैच में दोनों टीम अपने जीत के सिलसिले को कायम रखना चाहेगी।
DEL-W vs BLR-W के बीच WPL 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
Delhi Capitals Women
मेग लैनिंग (कप्तान), साराह ब्राइस (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, निकी प्रसाद, एनाबेल सदरलैंड, एलिस कैप्सी, मिन्नू मनी, राधा यादव, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी
Royal Challengers Bangalore Women
स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), एलिस पेरी, डेनियल वायट-हॉज, राघवी बिष्ट, जॉर्जिया वारेहम, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह ठाकुर, किम गार्थ, प्रेमा रावत, वीजे जोशिता
मैच डिटेल
मैच - Delhi Capitals Women vs Royal Challengers Bengaluru Women, WPL 2025
तारीख - 17 फरवरी 2025, 7.30 PM IST
स्थान - Kotambi Stadium, Vadodara
पिच रिपोर्ट
वडोदरा में पिच और शुरूआती कुछ मैच को देखते हुए दोनों टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं क्योंकि शुरुआत में पिच से गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 170 से ऊपर के स्कोर पर होगी, क्योंकि उससे कम स्कोर में लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है।
DEL-W vs BLR-W के बीच WPL 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड, एलिस कैप्सी, जॉर्जिया वारेहम, कनिका आहूजा, शिखा पांडे, रेणुका सिंह ठाकुर
कप्तान - एनाबेल सदरलैंड, उपकप्तान - एलिस पेरी
Dream11 Fantasy Suggestion #2: ऋचा घोष, स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा, निकी प्रसाद, एनाबेल सदरलैंड, मिन्नू मनी, कनिका आहूजा, शिखा पांडे, रेणुका सिंह ठाकुर
कप्तान - स्मृति मंधाना, उपकप्तान - शेफाली वर्मा