Mohit Sharma Comment on BCCI Family Restriction: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने बीसीसीआई के क्रिकेट दौरे पर परिवार के सदस्यों की मौजूदगी पर प्रतिबंध लगाने वाले नियम की जमकर आलोचना की है। बता दें कि भारत को 10 सालों बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए दिशा-निर्देशों में बदलाव किया।
बीसीसीआई के नए नियमों के अनुसार परिवार, जिसमें पति-पत्नी और बच्चे क्रिकेट टूर के दौरान दो हफ्तों बाद खिलाड़ियों के साथ रह सकते हैं। ये टूर 45 दिनों से ज्यादा समय का होना चाहिए और अगर टूर 45 दिनों से कम समय का हुआ तो परिवार सिर्फ एक हफ्ते तक ही खिलाड़ियों के साथ रह सकता है। बीसीसीआई के इस नियम की शुरू से ही काफी आलोचना की जा रही है। खिलाड़ियों ने इस नियम के खिलाफ अपने राय भी रखी है।
मोहित शर्मा ने बीसीसीआई के नियम पर उठाया सवाल
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज ने एएनआई से बात करते हुए कहा,
'कुछ चीजें हमारे बस से बाहर होती हैं। हालांकि हम सभी की अपनी व्यक्तिगत राय होती है, लेकिन हमें उस बात पर ध्यान देना चाहिए जो हमारे बस में है। परिवार का साथ होना बुरी बात कैसे हो सकती है? इन चीजों पर बात करने के अलावा हम उन चीजों पर ध्यान देना चाहिए, जिन्हें हम कंट्रोल कर सकते हैं।'
आईपीएल में भी लागू होगा ये नियम
बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 में भी खिलाड़ियों के लिए यह नियम लागू किया है। इन नियमों के तहत परिवार के सदस्यों को ड्रेसिंग रूम में जाने की अनुमति नहीं है और उन्हें कहीं आने-जाने के लिए टीम बस के बजाय अपनी गाड़ी का इस्तेमाल करना होगा।
मोहित शर्मा से पहले टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने भी बीसीसीआई के इस नियम पर भी अपनी राय दी। बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा क्रिकेट जगत की सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं और अनुष्का अक्सर मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहती हैं। कोहली ने बीसीसीआई के नियम पर बात की और कहा कि अगर आप किसी भी खिलाड़ी से पूछेंगे कि आप अपने परिवार को अपने आसपास रखना चाहते हैं तो आपका जवाब हां ही होगा।