New Zealand vs England 1st Test: इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां दोनों ही टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में हो रहा है, जिसमें इंग्लैंड की पकड़ मजबूत लग रही है। तीसरे दिन के खेल के बाद, न्यूजीलैंड ने 4 रन की बढ़त बना ली है लेकिन अपने 6 विकेट भी दूसरी पारी में खो दिए हैं। इंग्लैंड ने पहली पारी में जबरदस्त खेल दिखाया और 499 रन बनाकर 151 रन की विशाल बढ़त हासिल की। जवाब में स्टंप्स के समय तक न्यूजीलैंड ने 155/6 का स्कोर बना लिया था।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड का हाल किया बेहाल
तीसरे दिन 319/5 के स्कोर से इंग्लैंड की पारी को हैरी ब्रूक और बेन स्टोक्स ने बखूबी आगे बढ़ाया और स्कोर को 350 के पार ले गए। कल अपना शतक पूरा करने वाले ब्रूक दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन फिर उनकी पारी पर मैट हेनरी ने ब्रेक लगा दिया और वह 171 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद, बल्लेबाजी करने आए क्रिस वोक्स सिर्फ 1 रन बना पाए लेकिन स्टोक्स और गस एटकिंसन ने तेजी से रन बटोरे। एटकिंसन ने 36 गेंदों में 48 रन की धमाकेदार पारी खेली। वहीं स्टोक्स के बल्ले से 80 रन आए। ब्रायडन कार्स ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और 24 गेंदों में 33 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि नाथन स्मिथ के खाते में तीन विकेट आए।
केन विलियमसन के अलावा अन्य बल्लेबाज रहे फ्लॉप
अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही और दोनों ओपनर सस्ते में आउट हो गए। कप्तान टॉम लैथम ने सिर्फ 1 रन बनाया, जबकि डेवोन कॉनवे के बल्ले से 8 रन आए। रचिन रवींद्र भी कुछ खास नहीं कर पाए और 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केन विलियमसन ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ा और 61 रन की पारी खेली। हालांकि, टॉम ब्लंडेल अपना खाता नहीं खोल पाए, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 19 रन का योगदान दिया। क्रीज पर डैरिल मिचेल 31 और नाथन स्मिथ 1 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की तरफ से अभी तक क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स ने तीन-तीन विकेट लिए हैं।