देवदत्त पडीक्कल ने आईपीएल में डेब्यू करने के बाद आरसीबी के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेली है। शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी देवदत्त पडीक्कल ने कुछ इसी तरह की पारी खेली थी। देवदत्त पडीक्कल की पारी के बाद युवराज सिंह ने मजाकिया ट्वीट किया जिसमें उन्होंने देवदत्त पडीक्कल से पूछा कि एक साथ बल्लेबाजी करके देखते हैं कौन बड़ा हिट मारता है। आरसीबी के खिलाड़ी ने भी वापसी में जवाब देते हुए कहा कि पाजी आपसे स्पर्धा नहीं कर सकता।युवराज सिंह ने विराट कोहली की पारी की तारीफ में ट्वीट किया और अंत में देवदत्त पडीक्कल के बारे में भी कुछ लिखा। कोहली की पारी के बारे में उन्होंने इसे शानदार बताते हुए कहा कि मैंने आठ साल में उन्हें फॉर्म से बाहर नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने कहा कि पडीक्कल अच्छे दिख रहे हैं, साथ में बल्लेबाजी करके देखते हैं कौन लम्बा हिट मारता है।यह भी पढ़ें: आईपीएल में अंतिम 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीमेंदेवदत्त पडीक्कल ने दिया जवाबदेवदत्त पडीक्कल ने युवराज सिंह के ट्वीट पर कहा कि पाजी आपके साथ स्पर्धा नहीं कर सकता। फ्लिक आपसे ही सीखा है और हमेशा आपके साथ बल्लेबाजी करना चाहता था। चलिए बल्लेबाजी करते हैं। पडीक्कल ने भी इस मजाक का जवाब मजाक से ही दिया।गौरतलब है कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 72 रन की पारी खेलते हुए धाकड़ प्रदर्शन किया था। उनके साथ खेल रहे पडीक्कल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। पडीक्कल ने आईपीएल में अपने पहले मैच में भी फिफ्टी जड़ी थी। आरसीबी की टीम ने आईपीएल में अब लय पकड़ ली है और पिछले दोनों मैचों में उन्हें जीत मिली है। आने वाले मैच में उनका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होना है। दिल्ली की टीम भी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है। देखना होगा आरसीबी का धाकड़ खिलाड़ी पडीक्कल इस बार कैसा खेल दिखाता है।Not competing with you paji. 😛 Learnt the flick from you. Always wanted to bat with you. Let’s go!🤩 https://t.co/dpGkmpLBfJ— Devdutt Padikkal (@devdpd07) October 3, 2020