आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। एक युवा बल्लेबाज के तौर पर पडिक्कल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और आरसीबी की टीम में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे। उन्होंने 15 मैचों में 473 रन बनाए।
आईपीएल के दौरान देवदत्त पडिक्कल को दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के साथ बैटिंग करने का मौका मिला। इससे उन्होंने काफी कुछ सीखा। जिस तरह से पडिक्कल ने इस सीजन बैटिंग की उससे कप्तान कोहली काफी खुश दिखाई दिए। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अबुधाबी में हुए मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने 99 रनों की शानदार साझेदारी भी की थी। उस मैच के बाद विराट कोहली ने देवदत्त पडिक्कल को एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया था।
हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ इंटरव्यू में देवदत्त पडिक्कल ने भी कप्तान कोहली की काफी तारीफ की। उन्होंने कोहली के साथ बैटिंग करने के अपने अनुभव के बारे में बताया।
देवदत्त पडिक्कल ने कहा " ये काफी खास अनुभव है, क्योंकि विराट कोहली दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके साथ बैटिंग करके मुझे काफी कुछ सीखने का मौका मिला और ये एक ऐसी चीज थी जिसका लुत्फ मैंने हर पल उठाया।"
ये भी पढ़ें: 3 भारतीय गेंदबाज जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटका सकते हैं
आईपीएल में अपने डेब्यू को लेकर देवदत्त पडिक्कल ने दी प्रतिक्रिया
देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में अपने डेब्यू को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वो इस लीग में खेलने का सपना देखा करते थे जो अब सच हो गया है। पडिक्कल के मुताबिक आरसीबी टीम में इतने बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलना वाकई शानदार है।
उन्होंने आगे कहा "आईपीएल में खेलने का अनुभव काफी शानदार रहा। क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलना काफी बड़ी बात होती है। आरसीबी के लिए मैंने अपना आईपीएल डेब्यू किया और पूरे सीजन इस बात पर काफी गर्व महसूस करता रहा, क्योंकि मैंने लंबे समय से इसका सपना देखा था।"
ये भी पढ़ें: 3 क्रिकेटर जिन्हें भारतीय टीम की तरफ से लंबे समय तक खेलने का मौका मिलना चाहिए था