इंग्लैंड जाकर खेलेगा न्यूजीलैंड का खिलाड़ी, अहम टूर्नामेंट में लेगा हिस्सा

डेवोन कॉन्वे
डेवोन कॉन्वे

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) इंग्लैंड में काउंटी और क्लब क्रिकेट (Cricket) खेलेंगे। डोमेस्टिक क्रिकेट सीजन की शुरुआत से पहले समरसेट ने उन्हें ओवरसीज प्लेयर के तौर पर साइन किया है। डेवोन कॉन्वे वाइटैलिटी ब्लास्ट के 9 मैचों में हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा काउंटी चैंपियनशिप के ग्रुप स्टेज के आखिरी दो मुकाबलों में भी खेल सकते हैं।

डेवोन कॉन्वे ने समरसेट के साथ साइन करने के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है,

समरसेट का रेपुटेशन काफी अच्छा है और मैं टीम को ज्वॉइन करने के लिए काफी उत्साहित हूं। ये काफी अहम सीजन है। मैं आने वाले चुनौतियों की तरफ देख रहा हूं। इंग्लैंड एक ऐसी जगह है जहां हर कोई जाकर अपने स्किल को टेस्ट करना चाहता है। उम्मीद है कि वाइटैलिटी ब्लास्ट में मेरा परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा और काउंटी चैंपियनशिप भी मेरे लिए अच्छा जाएगा।

ये भी पढ़ें: आवेश खान को लेकर वीरेंदर सहवाग ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, "अंडर द् रडार" प्लेयर बताया

डेवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा करेंगे

डेवोन कॉन्वे को पहली बार न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में जगह मिली है। वो कीवी टीम के साथ इंग्लैंड का दौरा करेंगे जहां पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। उसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला जाएगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद डेवोन कॉन्वे अपने क्लब को ज्वॉइन करेंगे। समरसेट के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट एंडी हरे ने क्लब के अफिशियल स्टेटमेंट में कहा,

मैंने डेवोन कॉन्वे के करियर को काफी करीब से देखा है और जिस तरह से उनका इंटरनेशनल करियर हाल के महीनों में रहा है वो वाकई शानदार है। हम उनको खेलते हुए देखने के लिए बेताब हैं। मुझे पता है कि वो भी जल्द से जल्द टीम को ज्वॉइन करना चाहते होंगे।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड से आया IPL के बचे हुए मैचों को आयोजित कराने का ऑफर

Quick Links