Digvesh Rathi notebook celebration against MI: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा बनकर खेल रहे दिग्वेश राठी का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर दिग्वेश ने लगातार बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया है। हालांकि पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्हें अपने सेलिब्रेशन के कारण जुर्माना और डिमेरिट पॉइंट झेलना पड़ा था। सजा मिलने के बाद भी शायद दिग्वेश को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से डर नहीं लग रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्होंने नमन धीर का विकेट लेने के बाद एक बार फिर नोटबुक सेलिब्रेशन किया। आइए जानते हैं क्या यह उन्हें महंगा पड़ सकता है।
नमन धीर मुंबई के लिए काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने केवल 23 गेंद में 46 रन बना दिए थे। टाइमआउट के तुरंत बाद आए दिग्वेश ने उन्हें एक खूबसूरत गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। उन्हें आउट करने के बाद दिग्वेश ने दो तरह की सेलिब्रेशन की। पहले तो उन्होंने नोटबुक सेलिब्रेशन की जिसमें वह कुछ लिखने की एक्टिंग कर रहे थे। उनकी दूसरी सेलिब्रेशन ब्राजील के मशहूर फुटबॉलर नेमार से मिलती-जुलती थी। दोनों हाथों के अंगूठे और सबसे आखरी वाली उंगली को निकालकर उन्होंने टेलीफोन जैसा साइन बनाया और हाथों को हिलाते हुए दिखे।
दिग्वेश शायद नोटबुक सेलिब्रेशन को अपना ट्रेडमार्क सेलिब्रेशन बनाने की कोशिश में है। नमन धीर को आउट करने के बाद किए गए इस सेलिब्रेशन से उन्हें किसी भी तरह के नुकसान की उम्मीद नहीं है। पंजाब के बल्लेबाज प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद दिग्वेश भागते हुए उनके पास गए थे और आक्रामक तरीके से नोटबुक सेलिब्रेशन किया था। शायद इसी वजह से उनके ऊपर मैच की फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगा था। हालांकि धीर के मामले में ऐसा नहीं है। इस बार दिग्वेश ने केवल अपना सेलिब्रेशन किया और बल्लेबाज की ओर देखा भी नहीं। किसी गेंदबाज को विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन से रोकने का कोई नियम नहीं है। केवल गेंदबाज को यह सुनिश्चित करना होता है कि उसका सेलिब्रेशन बहुत आक्रामक ना हो और वह सीधे तौर पर बल्लेबाज से जाकर ना टकराए।