LSG के खिलाड़ी को लगा झटका, सेलिब्रेशन करने की मिली सजा; मैदान पर दिखाया था आक्रामक व्यवहार

Neeraj
LSG के गेंदबाज पर लगा जुर्माना (photo credit- iplt20.com)
LSG के गेंदबाज पर लगा जुर्माना (photo credit- iplt20.com)

Digvesh Rathi fined for his celebration: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मंगलवार की रात खेले गए मैच में लखनऊ के मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने दो विकेट चटकाए। गौरतलब है कि पंजाब ने मैच में केवल दी ही विकेट गंवाए भी थे। उन्होंने पहला विकेट प्रियांश आर्य के रूप में लिया था और इसके बाद उनका एक अनोखा सेलिब्रेशन देखने को मिला था। दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली में साथ खेल चुके हैं, लेकिन वो सेलिब्रेशन बहुत कम लोगों को रास आया होगा। अब आईपीएल के अधिकारियों को भी पसंद नहीं आया है और राठी पर मैचफीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उनके खाते में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया गया है।

Ad

राठी के पहले ही ओवर में प्रियांश का एक कठिन कैच स्लिप में मिचेल मार्श से छूटा था। हालांकि, फिर वह उसी ओवर में आउट हुए। प्रियांश आउट होने के बाद वापस जा रहे थे कि इतने में राठी दौड़ते हुए उनके पास गए और नोटबुक पर लिखने वाला सेलिब्रेशन किया। इस दौरान राठी काफी आक्रामक दिख रहे थे, लेकिन प्रियांश ने उन्हें पूरी तरह से इग्नोर किया। इस तरह बल्लेबाज का पीछा करके आक्रामकता दिखाना अब उन्हें महंगा पड़ रहा है। उस समय अगर प्रियांश ने पलटकर कोई प्रतिक्रिया दे दी होती तो मामला काफी आगे बढ़ सकता था। उसी दौरान कमेंट्री कर रहे भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने इस सेलिब्रेशन पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी। गावस्कर के मुताबिक इस तरह से बल्लेबाज को अपमानित करना एकदम उचित नहीं है।

पारी के तीसरे ओवर में ही सफलता दिलाकर दिग्वेश ने LSG को शानदार शुरुआत दिलाई थी, लेकिन इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के बीच हुई साझेदारी ने उन्हें मैच से बाहर कर दिया। दिग्वेश ने ही अर्धशतक लगा चुके प्रभसिमरन का विकेट लिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लेने वाले दिग्वेश अपनी टीम के सबसे सफल और किफायती गेंदबाज रहे। टीम के मुख्य स्पिनर रवि बिश्नोई की सबसे अधिक पिटाई हुई। उनके तीन ओवर में ही 43 रन आ गए। प्रभसिमरन ने खास तौर पर उन्हें टार्गेट बनाया।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications