Digvesh Rathi Celebration Priyansh Arya Wicket: IPL 2025 का 13वां मुकाबला आज लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। मैच की दूसरी पारी के दौरान मैदान पर एक अनोखा सेलिब्रेशन देखने को मिला, जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल, LSG के युवा गेंदबाज दिग्वेश राठी ने प्रियांश आर्य का विकेट लेकर अलग तरीके से सेलिब्रेशन मनाया, जो अब चर्चा में है।
दिग्वेश राठी का अनोखा सेलिब्रेशन चर्चा में
दरअसल, ये वाकया पंजाब किंग्स की पारी के तीसरे ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे दिग्वेश राठी ने किया। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रियांश आर्य एक बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद सही से बल्ले पर आई नहीं और हवा में ऊपर खड़ी हो गई। मिड-ऑन से शार्दुल ठाकुर दौड़कर आए और उन्होंने आसानी से कैच को पकड़ लिया। इसके बाद जब प्रियांश पवेलियन की तरफ लौट रहे थे, तो दिग्वेश दोड़कर पीछे से आए और अपने हाथ पर कुछ लिखने का एक्शन करते हुए दिखे। हालांकि, प्रियांश ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया और वो चुपचाप पवेलियन की बढ़ते चले गए।
सुनील गावस्कर ने दिग्वेश को लगाई लताड़
दिग्वेश का ये सेलिब्रेशन भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर को पसंद नही आया। उन्होंने लाइव कमेंट्री के दौरान इस सेलिब्रेशन पर नाराजगी व्यक्त की। वहीं, दिग्वेश को अपने इस सेंड ऑफ के लिए खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। बीसीसीआई उनके खिलाफ एक्शन ले सकता है और सजा के तौर पर उनकी मैच फीस काटी जा सकती है।
इस मुकालबे में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। टीम के लिए टॉप स्कोरर निकोलस पूरन रहे, जिन्होंने 30 गेंदों पर 44 रन बनाए। उनके अलावा आयुष बदोनी ने 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 33 गेंद पर 41 रन बनाए। पंजाब किंग्स को इस मुकालबे को अपने नाम करने के लिए 172 रन का टारगेट मिला है।