Dinesh Karthik clarification on Jitesh Sharma Viral video: मौजूदा समय में आरसीबी के स्टार प्लेयर जितेश शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें लॉर्ड्स स्टेडियम के एंट्री गेट के बाहर भीड़ में खड़े होकर दिनेश कार्तिक को चिल्लाकर बुलाते हुए दिखाया जा रहा है। इस वीडियो की असली सच्चाई बताने के लिए कार्तिक ने सोशल मीडिया का ही मदद ली है।
बता दें कि कार्तिक ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाई थी। मौजूदा समय में वह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बतौर इंग्लिश कमेंटेटर काम कर रहे हैं। उन्होंने एक्स पर इस मुद्दे की सच्चाई बताने के साथ ट्रोल्स को करारा जवाब भी दिया।
कार्तिक ने एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कमेंट किया और लिखा,
"ये सोशल मीडिया की कुछ समस्याएं हैं, जिनका सामना कई लोगों को करना पड़ता है। मैंने जितेश को कमेंट्री बॉक्स में हमें ज्वाइन करने के लिए बुलाया था। इसके वह आए भी थे और मैं नीचे आकर उनसे मिला और उन्हें कमेंट्री बॉक्स तक ले गया, जहां उन्होंने सभी से मुलाकात की। वैसे यह जगह मीडिया सेंटर के नीचे है, ना कि मैदान के एंट्री गेट के पास।"
जितेश शर्मा की बात करें, तो वह आईपीएल 2025 में पहली बार आरसीबी का हिस्सा बने थे। उन्होंने सीजन के दौरान फिनिशर की भूमिका निभाते हुए कई शानदार पारियां खेली थीं। लीग स्टेज के समापन के दौरान उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में 85 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसकी मदद से आरसीबी टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने में सफल रही थी। सीजन के दौरान उन्हें आरसीबी की कप्तानी करने का भी मौका मिला था।
जितेश शर्मा ने छोड़ा विदर्भ का साथ
31 वर्षीय जितेश शर्मा को लेकर आज एक और बड़ी खबर सामने आई। दरअसल, वह डोमेस्टिक क्रिकेट के आगामी सीजन में इस बार विदर्भ की जगह बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से ये फैसला लिया है। बड़ौदा टीम में वो अपने आरसीबी के साथ प्लेयर क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में खेलते दिखेंगे।