Jitesh Sharma stopped at Lords entry gate: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एंट्री नहीं मिली। मैदान में एंट्री कराने वाले सुरक्षाकर्मी ने उन्हें पहचानने से भी मना कर दिया। उनका कहना था कि वो जितेश को नहीं पहचानते हैं। हालांकि बाद में उन्हें सिफारिश से मैदान में एंट्री मिली। सोशल मीडिया पर 52 सेकेंड का एक वीडियो चल रहा। इस वीडियो में आरसीबी के जितेश शर्मा लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के बाहर भीड़ में खड़े बार-बार अपना नाम बोलते दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ से कोई व्यक्ति ये कह रहा कि 'कौन जितेश शर्मा?'
दरअसल हुआ ये कि जितेश शर्मा को भारत और इंग्लैड के बीच लॉर्ड्स में हुआ तीसरा टेस्ट मैच देखना था। बेचारे टिकट वगैरह लेकर ग्राउंड के बाहर एंट्री पॉइंट पर गए। पर ग्राउंड में एंट्री कराने वाले गार्ड्स ने जितेश को अंदर जाने से रोक लिया और कहा कि वे उन्हें नहीं जानते हैं। इसके बाद इस विकेटकीपर बल्लेबाज गार्ड्स को अपने बारे में बताते नजर आए लेकिन फिर भी बात नहीं बनी।
दिनेश कार्तिक ने की मदद
इसी बीच जितेश को पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक दिख जाते हैं। जितेश पागलों की तरह कार्तिक को आवाज लगाते हैं। पर शोर की वजह से जितेश की आवाज कार्तिक तक नहीं पहुंच पाती। फिर जितेश कार्तिक को फोन करते हैं। इसके बाद जितेश शर्मा लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में एंटर कर मैच का आनंद ले पाते हैं। सिक्योरिटी द्वारा पहचानने से इंकार किया जाना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि भारत के बहुत कम क्रिकेटर्स ही इंग्लैंड में इतने मशहूर हैं जिन्हें भीड़ में कोई पहचान सके। इसके अलावा एंट्री से रोकने का मामला ऐसा ही कि मैचडे पर सिक्योरिटी को जो निर्देश मिले रहते हैं वे उसी का पालन करते हैं चाहे सामने कितना भी बड़ा स्टार खड़ा हो।
बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के फाइनल में जितेश शर्मा आरसीबी के प्लेइंग एलेवन का हिस्सा था। मात्र 10 गेंदों में उन्होंने शानदार 24 रन की पारी खेली थी जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। आईपीएल 2025 का सीजन जितेश के लिए बढ़िया रहा है।