Dinesh Karthik gives update on Bhuvneshwar Kumar: आईपीएल 2025 में शुक्रवार (28 मार्च) को एक बड़ा मुकाबला होने जा रहा है, जिसमें पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच पर सभी की नजर है, क्योंकि पिछले सीजन के बाद से इनके बीच राइवलरी और भी ज्यादा बढ़ गई है। सीएसके और आरसीबी दोनों ने ही अपना पहला-पहला मैच इस सीजन जीता था, अब इनका प्रयास अपनी जीत की लय को कायम रखने का होगा। वहीं बेंगलुरु के लिए पिछले मुकाबले से बाहर रहने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है, जिससे चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी बज सकती है।
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा रिलीज किए जाने के बाद, मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा था और 10.75 करोड़ की बड़ी कीमत अदा की थी। सभी को उम्मीद थी कि सीजन के पहले मैच से ही भुवी गेंदबाजी अटैक को लीड करेंगे लेकिन जब कप्तान रजत पाटीदार ने कोलकता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान किया तो उसमें इस गेंदबाज का नाम ना देखकर सभी को हैरानी हुई थी। रजत ने कोई कारण नहीं बताया था कि भुवनेश्वर क्यों नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि शायद भुवी फिट नहीं हैं या फिर उन्हें ड्रॉप किया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर यह भी जानकारी मिली कि शायद उन्हें बुखार है, इसी वजह से वह उपलब्ध नहीं थे। हालांकि, अब उनकी उपलब्धता पर बड़ा अपडेट आया है।
दिनेश कार्तिक ने भुवनेश्वर कुमार को लेकर दिया बड़ा अपडेट
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर बात करते हुए, आरसीबी के मेंटर और बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक ने भुवनेश्वर कुमार को लेकर कहा कि भुवी ने पहला मैच नहीं खेला था लेकिन उन्होंने कल गेंदबाजी की और काफी अच्छा महसूस कर रहे थे। तो हमें इंतजार करना होगा।
कार्तिक ने भुवनेश्वर को लेकर अपडेट जरूर दिया लेकिन उन्होंने यह कंफर्म नहीं किया कि यह दिग्गज खेलेगा या नहीं। केकेआर के खिलाफ आरसीबी को भुवी जैसे अनुभवी गेंदबाज की कमी काफी खली थी। ऐसे में अगर वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी नहीं खेलते हैं तो यह टीम के लिए निश्चित रूप से एक बड़ा झटका हो सकता है।