IPL 2025 में शामिल 3 कोच जो अब भी खिलाड़ी के रूप में हैं दूसरी लीग का हिस्सा

Neeraj
IPL में कोच और दूसरी लीग्स में खिलाड़ी (Photo Credit- instagram/@kieron.pollard55)
IPL में कोच और दूसरी लीग्स में खिलाड़ी (Photo Credit- instagram/@kieron.pollard55)

IPL coaches who are participating as a player in other leagues: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है जिसमें कम्पटीशन का लेवल काफी ऊंचा है। इस लीग में एक खराब सीजन बड़े से बड़े खिलाड़ी के करियर पर ग्रहण लगा सकता है। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो दुनिया की तमाम लीग के लिए तो फिट हैं, लेकिन IPL में उन्हें मौका नहीं मिल पाता है। अब तो कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो IPL में तो कोच बन चुके हैं, लेकिन दुनिया की दूसरी लीग में आज भी खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं। एक नजर IPL 2025 के तीन ऐसे ही कोचों पर जो दूसरी लीग्स में खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं।

Ad

#3 पार्थिव पटेल

दिसंबर 2020 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल 2022 से लेजेंड्स लीग क्रिकेट में खेल रहे हैं। उन्हें गुजरात जायंट्स ने सिलेक्ट किया था और 2023 सीजन में कप्तान भी बनाया था। इस सीजन वह खेलते नजर आए थे। अब उन्हें गुजरात टाइटंस ने IPL में अपना असिस्टेंट और बल्लेबाजी कोच बनाया है।

#2 किरोन पोलार्ड

2023 सीजन में मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के बाद किरोन पोलार्ड ने IPL करियर ही समाप्त कर लिया था। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपना बल्लेबाजी कोच बना लिया। IPL में कोच बनने के बाद पोलार्ड ILT20 और SA20 में मुंबई फ्रेंचाइजी की टीम से लगातार खेल रहे हैं। वह इसके अलावा कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलते दिखते हैं। हाल ही में वह अबु धाबी में समाप्त हुई टी10 लीग में खेले थे।

#1 दिनेश कार्तिक

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने इसी साल भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहा है। उन्होंने RCB के लिए IPL में खेला था और कुछ महीनों बाद रिटायरमेंट की घोषणा की थी। कार्तिक इससे पहले कमेंट्री कर रहे थे और उन्होंने शानदार खेल के दम पर उसके बीच में ही भारतीय टीम में वापसी कर ली थी। कार्तिक को RCB ने अपना बल्लेबाजी कोच और मेंटर बनाया है।

टीम के साथ जुड़कर वह IPL नीलामी की टेबल पर भी बैठे दिखे थे। हालांकि, अगले महीने वह SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते हुए भी दिखेंगे। इससे पहले वह इस साल लेजेंड्स लीग क्रिकेट में भी खेले थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications