नागपुर टेस्ट में जडेजा और अश्विन की घातक गेंदबाजी को लेकर आई प्रतिक्रिया, दिग्गज ने की अनुभवी जोड़ी की तारीफ 

India v Australia - 1st Test: Day 3
India v Australia - 1st Test: Day 3 (Image - Getty)

नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली जीत के बारे में बात करते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा कि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी स्ट्रेंथ के हिसाब से गेंदबाजी की, जिसकी वजह से भारत को इतनी बड़ी जीत मिल पाई।

कार्तिक ने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान कहा कि उन दोनों ने उन्हीं चीजों को बड़ी अच्छी तरीके से किया, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। कार्तिक ने उन पहलूओं के बारे में बताया कि कैसे जडेजा ने दाहिने हाथ, और अश्विन ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए खेलना काफी मुश्किल कर दिया।

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर मिली इतनी बड़ी जीत के बारे में बात करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा,

सबसे अच्छी चीज क्या थी कि, दोनों (रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा) अच्छी तरीके से अपने उन्हीं स्किल्स पर गेंदबाजी करते रहे, जिसमें वो बेहतर हैं। जडेजा ने पहली पारी में दाहिने हाथ के बल्लेबाजों को समेट लिया और अश्विन ने दूसरी पारी में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी।

आपको बता दें कि भारत ने इस मैच में तीन स्पिन गेंदबाजों को खेलने का मौका दिया था। रोहित शर्मा के इन तीनों स्पिनर्स ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की दोनों पारी में कुल 20 में 16 विकेट हासिल किए। इनमें अश्विन ने सबसे ज्यादा 8, जडेजा ने 7 और अक्षर पटेल ने एक विकेट चटकाया था। इनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला था।

दिनेश कार्तिक ने भारतीय पेसर्स की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने भी भारत की इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा,

मोहम्मद शमी ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करने के लिए काफी शानदार गेंदबाजी की। हमें पहले दिन की चीज भी नहीं भूलनी चाहिए, जब मोहम्मद सिराज ने शुरुआत करते हुए एक शानदार गेंदबाजी स्पेल किया और उसी ने टोन सेट किया। दूसरे ओवर में ही एक विकेट लेना हमेशा एक टेस्ट सीरीज में अच्छी शुरुआत होती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now