Virat Kohli vs Joe Root: क्रिकेट में अक्सर दो खिलाड़ियों के बीच तुलना होती रहती है। पहले सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के बीच तुलना की जाती थी। इसके बाद, विराट कोहली की तुलना कई बल्लेबाजों के साथ हुई। हाल के दिनों में कोहली और इंग्लैंड के जो रुट के बीच आंकड़ों की तुलना हो रही है। रुट ने हालिया समय में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह टेस्ट में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, कोहली अब उनसे काफी पीछे हो गए हैं। इसी वजह से कई दिग्गज रुट को बेहतर बता रहे हैं लेकिन पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ऐसा नहीं सोचते। उन्होंने खास तर्क देकर कोहली का समर्थन किया।
दिनेश कार्तिक ने जो रुट के बजाय विराट कोहली को चुना
क्रिकबज पर दिनेश कार्तिक ने कहा कि आंकड़ों के आधार आपको जो रुट बेहतर दिखेंगे लेकिन अगर आप खेल के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता को ध्यान में रखेंगे तो विराट कोहली बेहतर हैं। कार्तिक ने कहा, आंकड़े आपको बताएंगे कि रुट बेहतर हैं, लेकिन मेरा दिल कोहली के साथ है। कोहली ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मैंने एक दशक से अधिक समय तक करीब से खेलते हुए देखा है। मुझे पता है कि वह उन बड़े लम्हों और बड़ी सीरीज को खेलना कितना पसंद करते हैं। और अगर कोई उनसे सवाल पूछता है, तो वह आपको इतनी दृढ़ता से जवाब देंगे कि आप सोचेंगे कि मैंने वह सवाल भी क्यों पूछा। अगर मुझसे सवाल पूछा जाए कि मेरे जीवन के लिए कौन बल्लेबाजी करेगा तो मैं कोहली को मौका दूंगा। इसमें कोई शक नहीं।"
टेस्ट में आगे निकले जो रुट
कुछ साल पहले तक टेस्ट में विराट कोहली के जो रुट से ज्यादा शतक थे लेकिन पिछले तीन साल में इंग्लिश बल्लेबाज ने आगे निकलने में कामयाबी हासिल कर ली। अब रुट के नाम टेस्ट में 34 टेस्ट शतक हैं, जबकि कोहली के 29 ही हैं। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने फैब 4 क्लब में शामिल सभी बल्लेबाजों को अब पीछे छोड़ दिया है। रुट ने टेस्ट में 12 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, वहीं कोहली अभी तक 10 हजार रन भी पूरे नहीं कर पाए हैं।