दिनेश कार्तिक ने T20 World Cup में खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान, IPL में अपने बल्ले से मचा रहे हैं धमाल

दिनेश कार्तिक बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं (Photo Credit - IPL)
दिनेश कार्तिक बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं (Photo Credit - IPL)

Dinesh Karthik : आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज दिनेश कार्तिक काफी धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो अभी तक कई विस्फोटक पारियां खेल चुके हैं और इसी वजह से उनके टी20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्शन को लेकर चर्चा होने लगी है। वहीं दिनेश कार्तिक ने भी वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि करियर के इस स्टेज पर अगर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलता है तो फिर ये उनके लिए काफी अच्छी बात होगी।

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2024 में अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 7 मैच खेले हैं और इस दौरान 226 रन बनाए हैं। लेकिन यहां पर सबसे अहम बात ये है कि उन्होंने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वो अभी तक 16 चौके और 18 छक्के लगा चुके हैं और इसी वजह से टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी दावेदारी काफी मजबूत है।

टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए मैं पूरी तरह तैयार हूं - दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक के मुताबिक अगर उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में होता है तो ये उनके लिए काफी अच्छी बात होगी। उन्होंने कहा,

अपनी लाइफ के इस स्टेज पर भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मेरे लिए सबसे बड़ी चीज होगी। मैं टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं। टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं है। मेरा ये भी मानना है कि तीन बहुत ही बेहतरीन लोग इस बात का फैसला करने के लिए बैठे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की बेस्ट टीम क्या होनी चाहिए। राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और अजित अगरकर बैठे हुए हैं और वो जो फैसला लेंगे मैं पूरी तरह से उनके साथ हूं। हालांकि मैं इतना कह सकता हूं कि वर्ल्ड कप में खेलने के लिए मैं 100 प्रतिशत रेडी हूं। वर्ल्ड कप की फ्लाइट लेने के लिए मुझे जो करना पड़े, मैं वो करुंगा।

आपको बता दें कि जब आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ था तब रोहित शर्मा ने मजाक में कहा था कि शबाश डीके, वर्ल्ड कप तुम्हारे दिमाग में चल रहा है।

Quick Links