भारतीय टेस्ट टीम (Indian Cricket Team) में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को जगह नहीं मिलने पर पूर्व क्रिकेटर डोडा गणेश ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम में आने के लिए जयदेव उनादकट को अब क्या करना पड़ेगा।
भारतीय सेलेक्टर्स ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए छह तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है लेकिन उसमें जयदेव उनादकट का नाम शमिल नहीं है। चार प्लेयर्स को रिजर्व में भी रखा गया है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान जल्द ही सभी फॉर्मेट्स में पहले या दूसरे स्थान पर होगा, अब्दुल रज्जाक का बयान
डोडा गणेश ने ट्विटर पर जयदेव उनादकट को टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
भारतीय टेस्ट टीम में आने के लिए जयदेव उनादकट को अब और क्या करने की जरुरत है। ये काफी हैरान करने वाली बात है कि डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद उन्हें बार-बार नजरंदाज किया जा रहा है।
जयदेव उनादकट ने रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया था
जयदेव उनादकट की अगर बात करें तो डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने 2019-20 के रणजी सीजन में सबसे ज्यादा 67 विकेट चटकाए थे और अपनी टीम सौराष्ट्र को चैंपियन बनाया था।
भारत की पूरी टीम इस प्रकार से है।
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पन्त (कीपर), रवि अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर,जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव।
फिटनेस पास होने पर केएल राहुल और रिद्धिमान साहा को लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने IPL के विदेशी खिलाड़ियों से सजी प्लेइंग इलेवन का किया चयन