RCB ने जिस खिलाड़ी को नहीं दिया एक भी मैच में मौका, अब मचा रहा तबाही; केन्या के नए कोच ने फ्रेंचाइजी को लगाई फटकार

Doda Ganesh lashesh out at RCB for not utilizing Manoj utilizing manoj bhandage potential Maharaja T20 2024
महाराजा टी20 में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे मनोज भंडागे (Photo Credit: X/@RcbianOfficial)

Dodda Ganesh slams RCB for not giving chance Manoj Bhandage: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) द्वारा आयोजित महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 में मैसूर वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए 25 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी मनोज भंडागे ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। आईपीएल में बीते दो साल से मनोज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हाल ही में केन्या क्रिकेट टीम के हेड कोच बनाए गए डोडा गणेश ने मनोज को मौका ना देने के चलते आरसीबी को खरी-खोटी सुनाई है।

बता दें कि मनोज भंडागे को अभी तक आईपीएल में एक भी मैच खेलने का नहीं मिला है। हालांकि, महाराजा टी20 ट्रॉफी में उनका शानदार प्रदर्शन जारी है। मनोज भंडागे ने मैसूर वॉरियर्स की ओर खेलते हुए अभी तक 2 मैच में 100 रन जड़े हैं, जिसमें पहले मैच में 16 गेंद पर नाबाद 42 और दूसरे मैच में और 33 पर नाबाद 58 रन की पारी शामिल है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने दोनों ही मैचों में अपनी टीम के लिए आखिरी के ओवरों में जबरदस्त बल्लेबाजी की और तेजी से रन बटोरे।

डोडा गणेश ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर मनोज को ना खिलाने पर साधा निशाना

महाराजा टी20 ट्रॉफी में जलवा दिखा रहे ऑलराउंडर मनोज भंडागे को आरसीबी ने आईपीएल 2023 से पहले हुए ऑक्शन में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा था, जबकि 2024 सीजन के लिए रिटेन किए गए थे। हालांकि, उन्हें एक बार भी प्लेइंग 11 और ना ही इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मौका दिया गया। इसी चीज पर निशाना साधते हुए डोडा गणेश ने कहा,

"मैं लगातार पिछले दो सीजन से उसके बारे में बात कर रहा हूं। लेकिन आरसीबी ने लगातार दो सीजन मौका नहीं दिया, यहां तक कि इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में भी नहीं खिलाया। मनोज भंडागे सबसे बेहतरीन आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं। उम्मीद है कि कोई फ्रेंचाइजी उसे मौका जरूर देगी।"

आंकड़ों की बात करें तो मनोज भंडागे ने अपने करियर के 14 लिस्ट ए मैचों मे 26.11 की औसत से 235 रन बनाए हैं, वहीं 21 टी20 मैचों की 10 पारियों में 21.57 की औसत से कुल 151 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now