दक्षिण अफ्रीका ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दिया मौका, फ्रेंचाइजी ने रिएक्शन का वीडियो किया साझा 

Photo Courtesy: Rajasthan Royals Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Rajasthan Royals Instagram Snapshots

दक्षिण अफ्रीका ने 14 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के विरुद्ध अपनी सरजमीं पर खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी। आगामी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारियों को देखते हुए प्रोटियाज टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ युवा खिलाड़ियों को पहली बार टीम में चुना है। इसमें ऑलराउंडर डोनावन फरेरा (Donovan Ferreira) का नाम भी शामिल है जिन्हें पहली बार राष्ट्रीय टी20 टीम में शामिल किया गया है। फरेरा को यह खुशखबरी ब्रेकफास्ट करते हुए मिली, जिसका वीडियो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शेयर किया है।

दरअसल, सोमवार को राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25 वर्षीय फरेरा का वीडियो शेयर किया। वीडियो में ब्रेकफास्ट टेबल पर बैठे हुए फरेरा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के स्क्वाड में चुने गए खिलाड़ियों के नाम देख रहे होते हैं, जिसमें अपना नाम देखकर उनके चेहरे पर खुशी झलक रही होती है। वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'मैं जाहिर तौर पर प्रोटियाज टी20 टीम में चुने जाने से बहुत खुश हूं।'

राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

सेंट लूसिया में डॉन का ब्रेकफास्ट मेनू : प्रोटियाज टीम के लिए पहला कॉल-अप।

बता दें कि आईपीएल में डोनावन फरेरा राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। 16वें सीजन के मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें 50 लाख रूपये में खरीदा था। हालाँकि, सीजन में वह सिर्फ बेंच गर्म करते थे और उनको एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था। 25 वर्षीय फरेरा पिछले कुछ समय से कई टी20 लीग्स का हिस्सा रह चुके हैं जिसमें उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है।

गौरतलब है कि फरेरा के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएट्ज़ी और मैथ्यू ब्रीट्जके को भी पहली बार दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की शुरुआत टी20 मुकाबलों से होगी और पहला मैच 30 अगस्त को है। दोनों टीमों के बीच पहले तीन टी20 खेले जायेंगे और फिर पांच मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा। 17 सितम्बर को जोहान्सबर्ग में खेले जाने वाले मैच से इस दौरे का समापन होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications