DPL 2025 Auction Kohli and Sehwag: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे सीजन की नीलामी संपन्न हो चुकी है। इस लीग ने अपने पहले ही सीजन के बाद कई खिलाड़ियों को दुनिया के सामने लाया था जो इंडियन प्रीमियर लीग में जाकर भी खूब चमके। इसी उम्मीद में लीग की सभी फ्रेंचाइजियों ने दूसरे सीजन के लिए भी अपनी कमर कस ली है। नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों को मौके मिले हैं जो आगामी सीजन में अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने दिखाने के लिए बेकरार होंगे। इस लीग से दिल्ली के दो सबसे बड़े क्रिकेटर्स विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग का भी नाता जुड़ चुका है।
दरअसल विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली और सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को नीलामी में टीमों द्वारा खरीदा गया है। कोहली के भतीजे को एक लाख रूपये की कीमत में दिल्ली सुपरस्टार्स ने अपने साथ जोड़ा है तो वहीं सहवाग के बेटे को आठ लाख रूपये की बोली लगाकर सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने खरीदा है।
DPL 2025 की नीलामी में इनका रहा जलवा
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए आईपीएल में खेल चुके तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह नीलामी में सबसे अधिक दाम में बिकने वाले खिलाड़ी रहे। नीलामी में सबसे पहले उनके लिए ही बोली लगाई गई और उन्हें 39 लाख रुपये में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने खरीदा। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल के हालिया सीजन में खतरनाक गेंदबाजी करने वाले दिग्वेश राठी 38 लाख रुपये में बिके और सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
हाल ही में उत्तर प्रदेश की टीम को छोड़कर वापस दिल्ली लौटने वाले नितीश राणा को भी नीलामी में 34 लाख रुपये मिले। हालांकि शुरुआत में ऐसा कहा जा रहा था कि राणा इस सीजन लीग में खेलने के योग्य नहीं होंगे। LSG के लिए ही अपनी गति और सटीक यॉर्कर के साथ काफी तारीफ बटोरने वाले तेज गेंदबाज प्रिंस यादव को भी नीलामी में 33 लाख रुपये मिले हैं। प्रिंस एक्सप्रेस स्पीड के साथ निरंतरता दिखाते हैं और उनके पास लगातार सटीक यॉर्कर करने का भी कौशल है। दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को केवल 13 लाख रुपये ही मिले हैं।