आईपीएल के तेरहवें मैच में दो मजबूत टीमों का आमना सामना अबुधाबी के मैदान पर होगा। मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होना है। दोनों टीमों के पास बेहतरीन खिलाड़ियों की खेप मौजूद है। ऐसे में यह कह सकते हैं कि मैच में भी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पिछले मैचों में पराजय का सामना किया है। एक नया मैच और नई योजना के तहत दोनों टीमें मैदान पर उतरेगी। जो टीम अच्छा खेलेगी, जीत उसी को ही मिलेगी। इस आर्टिकल में मैच से जुड़े फैंटेसी टिप्स और ड्रीम इलेवन के बारे में बताया गया है। आप भी अपनी टीम चुनते समय इनका उपयोग कर सकते हैं।
टीमें
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, मंदीप सिंह, सरफराज खान, जेम्स नीशम, कृष्णप्पा गौतम, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस जॉर्डन, निकोलस पूरन, मुजीब जादरण, अर्शदीप सिंह, दीपक हूडा, रवि विश्नोई, इशान पोरेल, करुण नायर, जगदीशन सुचित, हरप्रीत बरार, हार्डस विल्जोएन, तजिंदर सिंह ढिल्लो, प्रभसिमरन सिंह और दर्शन नालकंडे।
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिचेल मैक्लेनेघन, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट, क्रिस लिन, नाथन कुल्टर नाइल, सौरभ तिवारी, मोहसिन खान, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय सिंह, जेम्स पैटिनसन।
संभावित एकादश
किंग्स इलेवन पंजाब
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, जेम्स नीशम, सरफराज अहमद, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन मोहम्मद शमी, शेल्डन कोट्रेल/क्रिस जॉर्डन।
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा, क्विंटन डीकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कृणाल पांड्या, राहुल चाहर, जेम्स पैटिनसन/नाथन कुल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
मैच डिटेल
किंग्स इलेवन पंजाब vs मुंबई इंडियंस, मैच 13
1 अक्टूबर, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट
शेख जायेद स्टेडियम, अबुधाबी
पिच रिपोर्ट
अबुधाबी की पिच अन्य मैदानों की तुलना में थोड़ी धीमी है। यहाँ ज्यादा बड़ा स्कोर बनने की सम्भावना कम ही है। दुबई और शारजाह की तुलना में यहाँ स्पिन विभाग के लिए मदद रहेगी। बल्ले पर भी गेंद फंसकर आती है। ऐसे में गेंदबाजों के लिए ख़ुशी की बात होगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे।
KXIP vs KKR IPL Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1:
क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन,मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव। हार्दिक पांड्या, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, राहुल चाहर।
कप्तान- क्विंटन डी कॉक, उपकप्तान- ग्लेन मैक्सवेल।
Fantasy Suggestion #2:
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जेम्स नीशम, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, रवि बिश्नोई, राहुल चाहर।
कप्तान- क्विंटन डी कॉक, उपकप्तान- केएल राहुल।