ENG vs IND 2nd Test, 3rd Day Report: एजबेस्टन टेस्ट में तीसरे दिन के खेल का समापन हो गया है। इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रन पर खत्म करने के बाद, टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए थे। भारतीय टीम ने 244 रन की लीड ली हुई है और अच्छी स्थिति में है। केएल राहुल और करुण नायर की जोड़ी चौथे दिन टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत टीम इंडिया के लिए काफी शानदार रही, क्योंकि मोहम्मद सिराज ने दिन के दूसरे ही ओवर में दो गेंदों पर लगातार दो विकेट हासिल करके तहलका मचा दिया। 84 के स्कोर तक इंग्लैंड का आधा खेमा पवेलियन लौट चुका था। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की पहली पारी पर अब जल्दी ही सिमट जाएगी, लेकिन हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने ऐसा नहीं होने दिया।
हैरी ब्रूक-जेमी स्मिथ के बीच हुई 303 रन की पार्टनरशिप
ब्रूक और स्मिथ ने 65 से अधिक ओवरों तक बल्लेबाजी की और छठे विकेट के लिए 303 रन जोड़े। इंग्लैंड की तरफ से भारत के खिलाफ टेस्ट में हुई ये तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इस जोड़ी को आकाशदीप ने तोड़ा। उन्होंने ब्रूक को 158 के निजी स्कोर पर बोल्ड करके पवेलियन भेजा। ब्रूक का विकेट गिरते ही टीम इंडिया ने मैच में जबरदस्त वापसी की और बाकी बचे 4 विकेट 50 रनों के भीतर चटका दिए। स्मिथ 184 रन बनाकर आखिरी तक नाबाद रहे। इस पारी की बदौलत वह अब इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में टॉप पर काबिज हो गए हैं। इस तरह इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए।
मोहम्मद सिराज ने खोला पंजा
भारत की तरफ से तीसरे दिन के खेल में सबसे अधिक विकेट मोहम्मद सिराज के खाते में आए। उन्होंने पंजा खोला और टेस्ट करियर का चौथा फाइफर लिया। इससे पहले सिराज ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध भी ये कारनामा कर चुके हैं। उनके अलावा आकाशदीप ने तीसरे दिन के खेल में दो विकेट अपने नाम किए।