ENG vs IND 5th Test Dream 11 Tips: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकी है और गुरुवार (31 जुलाई) से सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट शुरू होने जा रहा है। इस सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बना रखी है और उसके पास आखिरी मैच को जीतकर या फिर ड्रॉ कर सीरीज अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए एकमात्र रास्ता मैच जीतने का ही है, क्योंकि तभी सीरीज बराबरी पर खत्म हो पाएगी। मैनचेस्टर में भारतीय बल्लेबाजों का उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम जीत से दूर रह गई थी और मैच ड्रॉ हो गया है। ऐसे में ओवल में होने वाला टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है।पांचवें टेस्ट के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग 11 से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया एक से अधिक बदलाव कर सकती है। आकाशदीप की वापसी तय मानी जा रही है, साथ ही अर्शदीप सिंह को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है। वहीं इंग्लैंड ने बुधवार को ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया था और उसने चार बदलाव किए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स इंजरी के कारण नहीं खेलेंगे, उनकी जगह उपकप्तान ओली पोप को कप्तानी सौंपी गई है। इसके अलावा ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर और लियाम डॉसन भी शामिल नहीं किए गए हैं।ओवल टेस्ट के लिए भारत की संभावित और इंग्लैंड की प्लेइंग 11भारत यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर/करुण नायर, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराजइंग्लैंड जैक क्रॉली , बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, क्रिस वोक्स, जेमी ओवरटन और जोश टंग।पिच रिपोर्ट पांचवें टेस्ट से पहले केनिंग्टन ओवल की पिच की पहली झलक से तेज गेंदबाज़ों को शुरुआती मूवमेंट मिलने का संकेत मिलता है, जिससे भारत के बल्लेबाजी क्रम के लिए चिंता बढ़ सकती है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में एक भी स्पेशलिस्ट स्पिनर नहीं शामिल किया है, जो हिंट देता है कि पिच में घास की उम्मीद की जा सकती है और तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है। ऐसे में टॉस की भूमिका काफी अहम रहने वाली है।ENG vs IND के बीच पांचवें टेस्ट मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsDream11 Fantasy Suggestion #1: जेमी स्मिथ, जो रुट, शुभमन गिल, केएल राहुल, बेन डकेट, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जैकब बेथेल, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, क्रिस वोक्सकप्तान - रवींद्र जडेजा, उपकप्तान - जो रुटDream11 Fantasy Suggestion #2: जेमी स्मिथ, जो रुट, शुभमन गिल, बेन डकेट, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, गस एटकिंसन, क्रिस वोक्सकप्तान - जेमी स्मिथ, उपकप्तान - केएल राहुल