Oval Test Day 5 weather report: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में ड्रामा और रोमांच की कमी नहीं है। फैंस मैच के चौथे दिन ही मुकाबले का परिणाम देखने की इच्छा से ओवल पहुंचे थे लेकिन आखिरी पलों में बारिश ने इसमें ख़लल डाल दिया। इंग्लैंड को जीत के लिए मात्र 35 रन की जरूरत थी जब बारिश ने दखलअंदाजी की। बारिश इतनी तेज आई की पहले अंपायर ने खेल रोका और बाद में इसे जल्दी खत्म करने की घोषणा भी कर दी। गौरतलब है कि ओवल में बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में पांचवें दिन का खेल खतरे में दिखाई दे रहा है।दोपहर से पहले बारिश की उम्मीद नहीं हैसोमवार, 4 अगस्त को दक्षिण लंदन क्षेत्र में बारिश की संभावना जताई गई है और इसके ओवल मैदान तक पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि, मौसम पूर्वानुमानों के अनुसार बारिश दोपहर से पहले नहीं आएगी। इसका मतलब है कि दोनों टीमों को पहले सेशन में मैच और सीरीज़ को खत्म करने का पूरा मौका मिलेगा। BBC Weather का कहना है कि बारिश दोपहर 1 बजे (स्थानीय समय) के आसपास आ सकती है, जो कि लंच ब्रेक के समय के बराबर है। सुबह का सेशन बादलों से घिरा हुआ और सूखा रहने की उम्मीद है। ऐसे में नई गेंद के साथ यह समय भारतीय गेंदबाज़ों के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।इसके अलावा AccuWeather का भी यही अनुमान है कि बारिश दोपहर से पहले नहीं आएगी। हालांकि, दोपहर 2 बजे के बाद बारिश की संभावना 60 प्रतिशत तक बढ़ने की बात कही गई है। Met Office ने अब तक की सबसे निराशाजनक खबर दी है, खासकर बारिश को लेकर। उनके मुताबिक, सुबह 11 बजे तक बारिश के खेल में खलल डालने की संभावना 40 प्रतिशत है। यह आंकड़ा दोपहर 12 बजे तक बढ़कर 60 प्रतिशत हो जाता है, और फिर शाम 5 बजे तक लगातार बारिश होने की संभावना जताई गई है।भारत को जीत के लिए चाहिए मात्र 4 विकेटभारत इस सीरीज में पहले ही 1-2 से पिछड़ा हुआ है। भारत के पास ओवल में मुकाबला जीतकर इस सीरीज को 2-2 से बराबर करने का अच्छा मौका है। फैंस भारतीय गेंदबाजों से उम्मीद करेंगे कि वो तीखी गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के चार विकेट जल्दी निकाल लें औ मुकाबला जीत जाएं।