India equals most individual hundreds record: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड मैच पर शिकंजा कसे नजर आया। मेजबान को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत है वहीं भारत को ओवल फतेह करने के लिए मात्र 4 विकेट की दरकार है। यह सीरीज शुरुआत से ही रोमांच और ड्रामा से भरा रहा। सीरीज के सभी मुकाबले पांच दिन तक खेले गए हैं। इस दौरान दोनों टीमों के साथ-साथ उनके खिलाड़ियों ने भी कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। ऐसा कोई भी मुकाबला नहीं बीता जिसमें कोई रिकॉर्ड न बना हो। ओवल में अब कोई शतक नहीं लगेगा। भारतीय टीम अपने हिस्से की बल्लेबाजी कर चुकी है। इंग्लैंड के लिए बचे 35 रन बनाने के लिए जेमी ओवरटन (0) और जेमी स्मिथ (2) क्रीज पर बने हुए हैं। ऐसे में भारतीय टीम ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज़्यादा व्यक्तिगत शतकों का 70 साल पुराना रिकॉर्ड बराबर कर दिया है। इसके पहले यह रिकॉर्ड किसके नाम था, यह हम आपको बता रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया इन वेस्टइंडीज, 1955 (21 शतक)साल 1955 में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने 5 टेस्ट मैच खेले। पांच मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी। कंगारुओं ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे। इस सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने 21 शतक जड़े थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 11 जबकि वेस्टइंडीज की ओर से 10 शतक बनाए गए थे। इस लिस्ट में क्लाउड वालकॉट ने सबसे ज्यादा 5 शतक लगाए थे। इस दौरान उन्होंने 30 से ज्यादा चौके जड़े थे लेकिन छक्का लगाने में नाकाम रहे थे। वॉलकॉट ने दो अर्धशतक भी जड़े थे। दूसरे और तीसरे नंबर पर कंगारु खिलाड़ियों का कब्जा रहा।इंडिया इन इंग्लैंड, 2025 (21 शतक)साल 1955 में बने इस रिकॉर्ड की भारत ने बराबरी कर ली है। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम इस सीरीज में फिलहाल 1-2 से पीछे है। लेकिन सीरीज में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बाजी मारी है। उन्होंने इस सीरीज़ में 4 शतक जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने 85 चौके और 12 छक्के भी लगाए हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रूट हैं जिनके नाम 3 शतक है। 2 शतक के साथ तीसरे नंबर पर के एल राहुल हैं जिन्होंने 54 चौके लगाए हैं। बताते चलें कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों ने 12 शतक लगाए हैं। वहीं बचे हुए 9 शतक इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने लगाया है।