Joe Root praises Mohammad Siraj: ओवल टेस्ट के चौथे दिन एक और दमदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट ने भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने सिराज को मॉडर्न क्रिकेट में जुझारूपन की मिसाल बताया। साथ ही वह उनके 'गुस्से वाले नाटक' पर चुटकी लेना नहीं भूले।
रूट ने दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद सिराज की ऑन-फील्ड पर्सनालिटी के बारे में बताया। उन्होंने कहा,
"कभी-कभी उनके अंदर एक नकली गुस्सा होता है, जिसे मैं आसानी से समझ जाता हूं। असल में वह एक बहुत अच्छे इंसान हैं, लेकिन मैदान पर खुद को बहुत ज़्यादा झोंक देता है।"
सिराज एक जेंटलमैन हैं
रूट का मानना है कि सिराज मैदान पर एक गुस्सैल योद्धा की तरह होते हैं जो खेल खत्म होने के बाद एक मुस्कराते जेंटलमैन में बदल जाते हैं। रूट ने सिराज के जज़्बे की भी तारीफ़ की और कहा,
"वो एक करैक्टर है, एक योद्धा। उनकी मेहनत और स्किल लेवल की वजह से है कि उनके नाम इतने विकेट हैं।"
सिराज के खिलाफ खेलना पसंद करते हैं जो रूट
रूट का सिराज की इस तरह तारीफ करना यह दिखाता है कि वह अपने अपोनेंट खिलाड़ियों का भी सम्मान करते हैं। गौरतलब है कि यह तारीफ़ और भी मायने रखती है क्योंकि रूट एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने दूसरे इंग्लिश खिलाड़ियों के मुकाबले इस सीरीज़ में सिराज की गेंदों का सामना किया है।
बताते चलें कि रूट ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की मेहनत और समर्पण की खुलकर तारीफ़ की। उन्होंने सिराज के शांत स्वभाव और बिना शिकायत किए लंबे स्पेल डालने के जज़्बे की भी सराहना की है। अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,
"ये उनकी मेहनत और स्किल की वजह से है। मुझे उनके खिलाफ खेलना पसंद है। उनके चेहरे पर हमेशा एक बड़ी मुस्कान होती है और वो अपनी टीम के लिए सब कुछ झोंक देते हैं। बतौर दर्शक इससे बेहतर आप और क्या चाह सकते हैं? वह हर उस युवा खिलाड़ी के लिए एक शानदार उदाहरण हैं जो क्रिकेट की शुरुआत कर रहा है।"
फिलहाल ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति अच्छी नहीं है। इंग्लैंड को जीत के लिए मात्र 35 रन की जरूरत है वही भारतीय टीम को चार विकेट की दरकार है। ऐसे में पांचवें दिन का खेल काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है।