मोहम्मद सिराज ने ओवल में विराट कोहली की दिलाई याद, खास काम करते आए नजर; देखें वीडियो 

IND vs ENG, Oval Test, Mohammed Siraj, Virat Kohli
मोहम्मद सिराज और विराट कोहली (Photo Credit: X/@SkyCricket, Getty)

Mohammed Siraj asked crowd to cheer reminds Virat Kohli: ओवल में जारी भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। दिन की शुरुआत में टीम इंडिया कंट्रोल में लग रही थी लेकिन इसके बाद, हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतक जड़ते हुए इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला दिया। हालांकि, इसके बाद फिर भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और जल्दी-जल्दी कुछ विकेट निकले। अभी खेल बारिश की वजह से रुका है और इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए और उसके 4 विकेट शेष हैं। इस बीच पांचवें टेस्ट के चौथे दिन का ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मोहम्मद सिराज को फील्डिंग के दौरान कुछ ऐसा करते हुए देखा जा सकता है, जो आमतौर पर विराट कोहली करते हुए नजर आते हैं।

Ad

कोहली के स्टाइल में सिराज ने क्राउड से की समर्थन की मांग

दरअसल, जब इंग्लैंड का स्कोर 335/5 था और उसे जीत के लिए 39 रन चाहिए थे। तभी 72वें ओवर की शुरुआत से पहले बाउंड्री लाइन के करीब मौजूद मोहम्मद सिराज ने फैंस से शोर मचाने की अपील की, ताकि भारतीय टीम में जोश बना रहे और इंग्लिश बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट किया जाए। सिराज ने जब क्राउड से शोर मचाने का इशारा किया तो सभी को विराट कोहली की याद आ गई। विराट भी जब टीम इंडिया को थोड़ा जोश बढ़ाने की जरूरत होती थी तो वह क्राउड से चीयर करने को कहते थे। इसी वजह से सिराज के इस एक्ट को कोहली से लिंक किया जा रहा है।

Ad

सिराज को हैरी ब्रूक को जीवनदान देना पड़ा भारी

आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज से आज फील्डिंग में एक बड़ी चूक हो गई। जब हैरी ब्रूक सिर्फ 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनका कैच लेते समय सिराज ने बाउंड्री रोप को टच कर लिया। इसी वजह से कैच होने के बावजूद ब्रूक बच गए। उन्होंने इस लाइफलाइन का पूरा फायदा उठाया और 91 गेंदों में शतक जड़ दिया, जो किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा इस फॉर्मेट में भारत के खिलाफ तीसरी सबसे तेज सेंचुरी है। ब्रूक ने 98 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली और 14 चौके व दो छक्के जड़े। उनके और जो रूट के बीच 195 रनों की साझेदारी देखने को मिली। रूट ने भी बाद में शतक जड़ा और 105 रन बनाकर आउट हुए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications