ओवल टेस्ट के बीच टीम चयन पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू, मैनेजमेंट पर लगाया गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ का आरोप 

Neeraj
फोटो की बाईं ओर नवजोत सिंह सिद्धू और दाईं ओर मोहम्मद सिराज के साथ आकाशदीप हैं।
फोटो की बाईं ओर नवजोत सिंह सिद्धू और दाईं ओर मोहम्मद सिराज के साथ आकाशदीप हैं।

Navjot Singh Sidhu lashed out at the Indian team management: ओवल में जब पांचवें दिन का खेल शुरू होगा तो फैंस की उम्मीदें भारतीय गेंदबाजों पर टिकी होंगी। वे चाहेंगे कि गेंदबाज अपनी पूरी ताकत से गेंदबाजी कर इंग्लैंड के चार विकेट जल्दी झटक लें और भारत ओवल में फतेह करे। हैरी ब्रूक और जो रूट की शतकीय पारी से इंग्लैंड जीत के काफी करीब आ चुका है।

Ad

ब्रूक ने चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। सभी गेंदबाज उनके आक्रमक खेल के आगे घुटने टेकते नजर आए। हालांकि आकाशदीप उन्हें पवेलियन भेजने में सफल रहे पर तबतक वो नुकसान कर चुके थे। ओवल में भारतीय गेंदबाजों की ऐसी हालत देखकर कप्तान शुभमन गिल के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट पर काफी सवाल उठ रहे हैं।

Ad

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अंतिम टेस्ट मैच में आकाशदीप को शामिल करने के फैसले पर कड़ा ऐतराज जताया है। उनका कहना है कि जब कोई खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं होता, तो उसे ऐसे अहम मुकाबलों में शामिल करना टीम के हित में नहीं होता।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सिद्धू ने कहा,

"अंग्रेजी कमेंट्री में साफ-साफ सुना गया कि सवाल यह था, क्या आकाशदीप ने इंजेक्शन लिया था या नहीं? आप एक ऐसे गेंदबाज को टेस्ट मैच में खिला रहे हैं, जिसे इंजेक्शन देकर उतारा गया है, जबकि एक पूरी तरह फिट बाएं हाथ का पेसर अर्शदीप सिंह बेंच पर बैठा है। आपने उसे क्यों नहीं खिलाया? आधा फिट गेंदबाज खिलाना एक अपराध है। यह एक गंभीर और अक्षम्य गलती है। क्योंकि जब आप एक ऐसे खिलाड़ी को उतारते हैं जो पूरी तरह तैयार नहीं है, तो आपके दूसरे दो गेंदबाजों पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है।"

ओवल में आकाशदीप पूरी क्षमता से नहीं खेल रहे

सिद्धू ने यह इशारा किया कि आकाशदीप अपनी पूरी शारीरिक क्षमता में नहीं हैं। उनका मानना है कि आकाशदीप ने कुछ गलत दिशा में गेंदें डालीं, और गेंद रोकते समय जिस तरह से वह असहज तरीके से झुक रहे थे, उससे साफ झलक रहा था कि उनकी मूवमेंट भी वैसी नहीं थी जैसी होनी चाहिए थी। सिद्धू ने कहा,

"देखिए, सबसे निराशाजनक बात यह है कि आप बार-बार अपनी गेंदबाजी से समझौता कर रहे हैं।आकाशदीप एक शानदार सफलता की कहानी थे। उन्होंने आपको एक मैच जिताया, फिर वो चोटिल हो गए। और अब आपने आधा फिट आकाशदीप को फिर से खिला दिया। आज उनकी स्थिति पूरी तरह से सामने आ गई। गेंद एक फुट लेफ्ट साइड में जा रही थी। वो झुक नहीं पा रहे थे। नीचे नहीं जा पा रहे थे। वो फुटबॉल खेलने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वो भी ठीक से नहीं कर पा रहे थे। उनके हावभाव से साफ था कि वो असहज महसूस कर रहे हैं।"

सिराज को भी तोड़ देंगे

सिद्धू की माने तो अगर मोहम्मद सिराज को रेस्ट नहीं दिया गया तो उनकी हालत भी आकाशदीप जैसी हो जाएगी। उन्होंने कहा,

"आप मोहम्मद सिराज को भी तोड़ देंगे। वो भी टूट जाएंगे। आपके पास सिर्फ तीन गेंदबाज हैं। इंग्लैंड को देखिए, उन्होंने चार तेज गेंदबाजों के साथ खेला। एक चोटिल हो गया, तो भी उनके पास तीन गेंदबाज बचे हैं। अब आपके पास सिर्फ तीन हैं, और वो भी पूरे तीन नहीं। अब तो हालत ये है कि ढाई गेंदबाज भी नहीं बचे हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications