Ben Stokes Statement Ahead Lords Test: इंग्लैंड और भारत के बीच हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाला है, जिसके लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कसी हुई है। इस मुकाबले से पहले बुधवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनकी टीम ने भारतीय बल्लेबाजों को रोकने के लिए योजना बनाई हुई है।
मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया के कई प्लेयर्स के बल्ले से जमकर रन बरसे हैं। इसमें इंडियन कैप्टन शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर है। एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने मानों रनों की बारिश कर दी थी। गिल ने पहली पारी में दोहरा शतक जमाया था और दूसरी इनिंग में 161 रन की कमाल की पारी खेली थी। गिल के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन की बदौलत ही टीम इंडिया 58 साल में पहली पर एजबेस्टन में जीत का परचम लहराने में कामयाब हुई थी।
हमारे पास सभी भारतीय बल्लेबाजों को रोकने के लिए प्लान है - बेन स्टोक्स
लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को रोकने के लिए इंग्लैंड की टीम ने पहले से ही प्लान तैयार कर लिया है, इस बात का खुलासा खुद कप्तान स्टोक्स ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया। मुकाबले से पहले बुधवार को स्टोक्स मीडिया से रूबरू हुए।
इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या इंग्लैंड के पास गिल को रोकने के लिए कोई प्लान है? इसपर स्टोक्स ने कहा, 'हां, हमारे पास सभी भारतीय बल्लेबाजों के लिए प्लान हैं। लेकिन अच्छे खिलाड़ियों को अच्छा खेलने की अनुमति होती है और गिल ने पहले दो मैचों में बहुत अच्छा खेला है।'
मालूम हो कि टीम इंडिया के मौजूदा स्क्वाड में कई ऐसे बल्लेबाज मौजूद हैं, जो लॉर्ड्स में पहली बार टेस्ट खेलने उतरेंगे। ऐसे में उनके लिए उछाल भरी पिच पर रन बनाना आसान नहीं होगा। खुद टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक इस बात पर जोर दे चुके हैं कि मैच के दौरान प्लेयर्स की मानसिकता काफी अहम होगी। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को मैच के दौरान हड़बड़ी दिखाए बिना धैर्य के साथ खेलना होगा और पिच पर ज्यादा से ज्यादा समय तक टिकने का प्रयास करना होगा।
भारतीय फैंस की सबसे ज्यादा उम्मीदें गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल से होंगी। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन सा बल्लेबाज लॉर्ड्स टेस्ट में कितने रन बनाता है।