Fans Reaction Arshdeep Singh Not Playing: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में आज से पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। जिसमें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। जैसे की उम्मीद थी कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे और हुआ भी वैसा ही। टॉस हारने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए गए हैं।
नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप की टीम में एंट्री हुई है। इस दौरान सोशल मीडिया पर कई फैंस प्रसिद्ध कृष्णा को फिर से प्लेइंग 11 में बरकरार देखकर भड़के हुए नजर आए हैं, जो पिछले मैच में अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे थे। फैंस का मानना है कि कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिलना चाहिए। युवा गेंदबाज को नजरअंदाज किए जाने से फैंस सोशल मीडिया पर टीम मैनेजमेंट से तीखे सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं।
अर्शदीप सिंह को दूसरे टेस्ट में मौका नहीं मिलने को लेकर आए रिएक्शंस
(टीम मैनेजमेंट अर्शदीप सिंह पर भरोसा क्यों नहीं दिखाता? उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उसे बेंच पर बैठाए रखा और अब भी उसे मौका नहीं मिल रहा है।)
(बहुत खराब गेंदबाजी लाइनअप। आप इससे 20 विकेट नहीं ले सकते। जब तक हमारी टीम में अर्शदीप, बुमराह और कुलदीप नहीं होंगे, हम इंग्लैंड में कुछ भी नहीं जीत सकते।)
(यह बिल्कुल बकवास चयन है। बुमराह और अर्शदीप को निश्चित रूप से खिलाना चाहिए था।)
(प्रसिद्ध की जगह अर्शदीप को होना चाहिए था।)
(टेस्ट में आउट ऑफ फॉर्म सिराज की जगह अर्शदीप को मौका दिया जाना चाहिए।)
(पता नहीं अर्शदीप ने क्या करा है गंभीर का पूरी चैंपियंस ट्रॉफी बेंच पर बिठाया और अब यहां।)
(अर्शदीप को घर भेजो अगर उसके आगे प्रसिद्ध को ही खिलाना है, इस मैच में भी ये रन देगा और तीन-चार विकेट लेगा और अगला मैच खेलेगा।)
बर्मिंघम टेस्ट के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग 11
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, शोएब बशीर, ब्रायडन कार्स, जोश टंग
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा