ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की Playing 11 का ऐलान, एक बदलाव के साथ उतरेंगे मेजबान; 4 साल बाद लौटेगा धाकड़ खिलाड़ी

England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty
England v India - 2nd Rothesay Test Match: Day One - Source: Getty

IND vs ENG Lord's Test England Announced Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने वाला है। मेजबान अंग्रेज टीम ने अपना पुराना ट्रेंड फॉलो करते हुए एक बार फिर मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम लीड्स के बाद एजबेस्टन में बिना किसी बदलाव के उतरी थी। मगर इस बार लॉर्ड्स में मेजबानों ने एक बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। ऐसे खिलाड़ी की इंग्लिश प्लेइंग 11 में वापसी हुई है जो चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेलता नजर आएगा।

Ad

जोश टंग को किया बाहर

आपको बता दें एजबेस्टन में इंग्लैंड के पेसर जोश टंग को भारतीय बल्लेबाजों ने आड़े हाथों लिया था। टंग की भरपूर पिटाई हुई थी जिसका खामियाजा उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट की अंतिम 11 से बाहर होकर भुगतना पड़ा है। उनकी जगह कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुल्लम ने जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया है। गौरतलब है कि जोफ्रा ने आखिरी टेस्ट 2021 में खेला था। वो टेस्ट मैच उन्होंने भारत में भारतीय टीम के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था। यानी अब भारतीय गेंदबाजों को आर्चर की गति और उछाल से सावधान रहना होगा।

Ad

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, ब्राइडन कार्स, शोएब बशीर।

भारतीय टीम को रहना होगा सावधान

जोफ्रा आर्चर भले ही चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। मगर इंग्लिश कंडीशन में उनकी गति और उछाल से निपटना भारतीय बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती होगा। आर्चर फिट होकर वापस लौट रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में भी कई सारे विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में भारतीय टॉप ऑर्डर खासतौर से ओपनर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल कैसे उनका सामना करते हैं यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है। आर्चर के नाम अभी तक 13 टेस्ट मैचों में 31.05 की औसत से 42 विकेट दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications