India Probable Playing 11 Lords Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में शानदार जीत हासिल की थी और वे अपने मोमेंटम को जारी रखना चाहेंगे। सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाना है और इस मैच में इंग्लैंड भी पलटवार करने की पूरी कोशिश करेगी। भारतीय टीम ने एजबेस्टन में जो जीत हासिल की थी उसमें कुछ अहम खिलाड़ी प्लेइंग 11 से बाहर थे। लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले करुण नायर लगातार दोनों मैच में फ्लॉप साबित हुए हैं। हालांकि, उन्हें एक और मौका मिल सकता है। आइए जानते हैं लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11
भारत की बल्लेबाजी में फिलहाल अधिक कमजोर कड़ियां नजर नहीं आ रही हैं। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने अब तक टीम के लिए अच्छा काम किया है। करुण ने लगातार निराश तो किया है, लेकिन उन्हें एक और जीवनदान दिया जा सकता है। साई सुदर्शन को इसके लिए निराशा मिल सकती है। सुदर्शन को बाहर बैठाकर ही करुण को मौका मिल पाएगा। हालांकि, लॉर्ड्स करुण के लिए करो या मरो वाला मैच होगा।
रवींद्र जडेजा ने एजबेस्टन टेस्ट में दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे और उन्होंने टीम के लिए काफी अहम योगदान दिया था। हालांकि, जडेजा की गेंदबाजी में अधिक धार नहीं नजर आई थी। पिछले मैच में कुलदीप यादव को नहीं खिलाने की काफी चर्चा हो रही थी, लेकिन उन्हें मौका मिल पाना मुश्किल है। वाशिंगटन सुंदर ने भी अपनी जगह बचाने भर का प्रदर्शन पिछले मैच में कर लिया है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को जरूर बाहर बैठना पड़ेगा क्योंकि पिछले मैच में उनका प्रदर्शन फीका रहा था।
जसप्रीत बुमराह की वापसी इस मैच में होनी तय है। बुमराह को प्रसिद्ध की जगह ही वापस लाया जा सकता है। मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की हिट जोड़ी टीम में बनी रह सकती है। कुल मिलाकर भारत की प्लेइंग इलेवन में पिछले मैच से केवल एक ही बदलाव होने की उम्मीद दिख रही है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप।