भारत के लिए लॉर्ड्स में टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज रहे असफल

England v India: 1st npower Test - Day Three - Source: Getty
बल्लेबाजी के दौरान राहुल द्रविड़

Indian Batters Who Hit Hundred At Lord's: इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-1 की बराबरी कर ली है। लीड्स में भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन एजबेस्टन में वापसी हुई और टीम इंडिया ने 336 रनों के अंतर से विदेश में रन मार्जिन से अपनी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया। अब दोनों टीमों के बीच 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में सीरीज का तीसरा टेस्ट होना है, जिसे जीतने के लिए दोनों ही टीमें अपना पूरा जोर लगाती नजर आएंगी।

Ad

लॉर्ड्स का मैदान काफी खास है और इसे 'क्रिकेट का मक्का' भी कहा जाता है। इस मैदान पर टेस्ट शतक लगाने का सपना दुनिया भर के बल्लेबाज देखते हैं लेकिन सभी को सफलता नहीं मिल पाती है। भारत के लिए इस वेन्यू पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने का रिकॉर्ड दिलीप वेंगसरकर के नाम दर्ज है। वहीं तेज गेंदबाज अजीत अगरकर भी यहाँ शतक जड़ चुके हैं।

Ad

आइए नजर डालते हैं उन सभी बल्लेबाजों पर जिन्होंने लॉर्ड्स में भारत के लिए टेस्ट शतक लगाया है। देखिए पूरी लिस्ट:

1. दिलीप वेंगसरकर - 3

2. अजीत अगरकर - 1

3. मोहम्मद अजहरुद्दीन - 1

4. राहुल द्रविड़ - 1

5. सौरव गांगुली - 1

6. वीनू मांकड़ - 1

7. अजिंक्य रहाणे - 1

8. केएल राहुल - 1

9. रवि शास्त्री - 1

10. गुंडप्पा विश्वनाथ - 1

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली चूके

लॉर्ड्स में जहां तमाम बड़े सितारे शतक जड़ने में सफल रहे लेकिन सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे महारथियों को निराश होना पड़ा। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले सचिन ने लॉर्ड्स में 5 टेस्ट खेले लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं आया और न ही कोई अर्धशतक। उनके नाम 195 रन दर्ज हैं।

दूसरी तरफ विराट कोहली भी लॉर्ड्स में शतक बनाने में सफल नहीं हो पाए। विराट ने इस मैदान पर 3 टेस्ट खेले लेकिन वह भी सचिन की ही तरह न तो कोई शतक और न ही कोई अर्धशतक बना पाए। इस वेन्यू पर कोहली के नाम 127 रन हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications